इस प्यार को क्या नाम दें : 50 साल की महिला ने 18 साल के नवयुवक से शादी रचाई, गुजरात में इश्क, बिहार में विवाह
Love Affair : कुछ रिश्ते बहुत अजीब तरीके से बनते हैं। बेटी की शादी कर उनके बच्चे को गोद ले चुकी 50 साल की महिला को 18 साल के नवयुवक से गुजरात में ऐसा प्रेम हुआ कि उसी से शादी कर बिहार में उसके घर जा बसी। अब परिवार में हंगामा है।

विस्तार
भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पक्कीसराय गांव में एक हैरान कर देने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां एक 50 वर्षीय विवाहित महिला ने 18 वर्षीय युवक से विवाह कर लिया है। महिला अब अपने प्रेमी को पति मानकर उसी के साथ जीवन बिताने की जिद पर अड़ी है। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

गुजरात में हुई थी दोनों की मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार, पक्कीसराय गांव निवासी सल्लो मंडल का पुत्र कन्हाई कुमार (18) गुजरात में मजदूरी करता था। वहीं उसकी मुलाकात कहलगांव थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव निवासी ज्योति देवी (50) से हुई। ज्योति देवी गुजरात में अपने पति हीरालाल मंडल और इकलौते बेटे आलोक कुमार के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि ज्योति देवी के तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनमें एक बेटी विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। काम के दौरान कन्हाई और ज्योति के बीच पहले मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। कुछ दिनों पूर्व कन्हाई, ज्योति देवी को गुजरात से भगाकर अपने गांव ले आया और साथ रहने लगा।
पढे़ं: जहानाबाद डीएम कार्यालय में हाईवोल्टेज ड्रामा: पत्नी ने पति और बहू की कर दी पिटाई, कर्मचारी बने रहे तमाशबीन
परिजन पहुंचे समझाने, पर लौटा दिये गए
जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी महिला के परिजनों को हुई तो वे घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव पहुंचे और महिला को घर ले जाने की कोशिश की। लेकिन ज्योति देवी ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद गांव में पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन ज्योति देवी उसमें उपस्थित नहीं हुईं। अंततः परिजनों को खाली हाथ लौटना पड़ा। फिलहाल, ज्योति देवी युवक कन्हाई के घर पर ही रह रही हैं और अपने वैवाहिक जीवन को छोड़ चुकी हैं। उन्होंने अपने पति हीरालाल मंडल के साथ लौटने से भी साफ इनकार कर दिया है।
बेटी ने दी पुलिस को शिकायत
इस मामले को लेकर महिला की विवाहित पुत्री गुड़िया कुमारी ने घोघा थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने अपनी मां को सुरक्षित घर वापस लाने की गुहार लगाई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।