{"_id":"6645a0382968244f3206e43d","slug":"bihar-news-prisoner-in-custody-beaten-in-front-of-judge-in-court-room-bhagalpur-bihar-police-custody-2024-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Court Room Battle: बिहार में जज के सामने हिरासत में खड़े शख्स की पिटाई, पीटने वाला खुद जमानत पर था बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Court Room Battle: बिहार में जज के सामने हिरासत में खड़े शख्स की पिटाई, पीटने वाला खुद जमानत पर था बाहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 16 May 2024 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
Bhagalpur: लोदीपुर थाना में आठ साल पूर्व दर्ज जमीन को लेकर मारपीट के मामले में तारीख पर पहुंचे जमानत पर बाहर आरोपित को कस्टडी में मौजूद आरोपित ने भागलपुर कोर्टरूम में ही पीट दिया। उक्त घटना के बाद कोर्टरूम में अफरा-तफरी मच गयी।

जज के सामने हिरासत में खड़े शख्स की पिटाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भागलपुर कोर्ट परिसर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कोर्ट रूम में तारीख पर पहुंचे जमानत पर बाहर आरोपित को कस्टडी में मौजूद आरोपित ने पिटाई कर दी। वहीं इस दौरान कोर्टरूम में न्यायाधीश सहित वहां पर तमाम लोग भौचक्के रह गए।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार मामले में तारीख पर जमानत पर मुक्त अभियुक्त चंदन यादव, पवन यादव, सुबोध प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित न्यायिक हिरासत में गांजा यादव कटघर में खड़े थे। इसी दौरान आपसी विवाद को लेकर हथकड़ी लगे आरोपित गांजा यादव ने कटघरे में खड़े चंदन यादव को पीट दिया। इसकी वजह से चंदन यादव कटघरे से बाहर गिर गया। मारपीट में घायल चंदन ने बताया कि उक्त सारी घटना न्यायाधीश की मौजूदगी में हुई है। वहीं उक्त मामले में न्यायाधीश ने कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले को लेकर जमानत पर पहुंचे आरोपीत चंदन यादव ने बताया कि हम लोग सभी एक ही मामले में कोर्ट में आज तारीख के लिए आए हुए थे। इसी दौरान कस्टडी में आरोपित गांजा यादव ने मुझे कटघरे में ही मारा, गाली गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया और यह भी कहा कि जेल से छूट कर आऊंगा तो तुम्हें जान से मार दूंगा। फिलहाल उक्त मामले में देर शाम में जोगसर थाना में जमानत पर बाहर आरोपित के द्वारा लिखित आवेदन दर्ज कराई गई है।