{"_id":"6521652f808d3a87230a27f8","slug":"bhojpuri-actor-pawan-singh-divorce-with-wife-in-bihar-news-pawan-singh-wife-demanded-crores-and-flat-in-noida-2023-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : एक्टर पवन सिंह ने पत्नी को तलाक के लिए दिया एक करोड़ और नोएडा में फ्लैट का ऑफर; डिमांड सुनकर चौंक गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : एक्टर पवन सिंह ने पत्नी को तलाक के लिए दिया एक करोड़ और नोएडा में फ्लैट का ऑफर; डिमांड सुनकर चौंक गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा / भोजपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 07 Oct 2023 07:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News : पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से वन टाइम सेटलमेंट के लिए ज्योति सिंह को एक करोड़ रूपया और नोएडा में एक मकान देने की बात कही लेकिन ज्योति सिंह ने 3 करोड़ रूपया और नोएडा में मकान की मांग रखी। फ़िलहाल पवन सिंह ने इस मांग को ठुकरा दिया है।

पवन सिंह आरा कोर्ट में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुरी सुपर स्टार पवन और उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर तलाक मामले को लेकर आरा सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। वहां कुटुम्ब न्यायालय की न्यायाधीश स्वेता सिंह के समक्ष सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह पेश होकर अपनी दलील दी। दोनों के बीच करीब दो वर्षों से चल रहे तलाक की अर्जी मामले में आज रिकाउंसलिंग थी, जिसको लेकर दोनों कोर्ट पहुंचे थे। कई लोग इस आस में भी थे कि तलाक के मामले में आज फैसला हो जाएगा। आज तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच कोर्ट रूम के अंदर बातचीत हुई लेकिन बात नहीं बनी और कोर्ट द्वारा रिकाउंसलिंग नहीं हो पाई।

Trending Videos
तीन करोड़ की रखी मांग
पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह का कहना है कि पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से वन टाइम सेटलमेंट कर तलाक लेना चाहते हैं। इसको लेकर आरा कोर्ट में पवन सिंह ने ज्योति सिंह को एक करोड़ रूपया और नोएडा में एक मकान देने की बात कही लेकिन इस पर ज्योति सिंह और उनके परिवार के लोग राजी नहीं हुए। इन लोगों ने तीन करोड़ रूपया और नोएडा में मकान की मांग की, जिसे पवन सिंह ने इंकार कर दिया। इस वजह से आज कोर्ट में रिकाउंसलिंग विफल हो गई। वहीं ज्योति सिंह के अधिवक्ता विष्णुधर पांडे का कहना है कि पवन सिंह वन टाइम सेटलमेंट की बात कोर्ट में कही थी। हम लोगों ने उनसे 3 करोड़ रूपया और नोएडा में एक मकान का डिमांड किया है जिसे वह फिलहाल पूरा करने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं। विष्णुधर पाण्डेय ने कहा कि ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं लेकिन पवन सिंह ज्योति सिंह को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक तीन बार आ चुके हैं फेमिली कोर्ट
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के अर्जी मामले में आरा सिविल कोर्ट स्थित कुटुंब न्यायालय में तीन बार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह पेश हो चुकी है। पिछली बार इस मामले में 27 सितंबर, 28 अप्रैल और 26 मई को कोर्ट में पवन सिंह को हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया था, जिसके बाद आज सुबह फिर से दोनों कोर्ट पहुंचे हैं।