{"_id":"645bfa850d2e4951d202ec0d","slug":"bihar-5-including-constable-arrested-in-liquor-smuggling-case-in-muzaffarpur-two-s-i-absconding-2023-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के मामले में कांस्टेबल समेत 5 गिरफ्तार, दो दारोगा फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के मामले में कांस्टेबल समेत 5 गिरफ्तार, दो दारोगा फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 11 May 2023 01:41 AM IST
सार
मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे पुलिस कांस्टेबल समेत पांच शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। शराब खरीद बिक्री के इस खेल में दो दरोगा भी शामिल हैं जो मौका से फरार हो गए। मामला कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ की है।
विज्ञापन
इसी बस से की जा रही थी शराब की खेप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे पुलिस कांस्टेबल समेत पांच शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। शराब खरीद बिक्री के इस खेल में दो दरोगा भी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामला कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ की है।
सीतामढ़ी से आये थे शराब की खेप ले जाने
पुलिस का कहना है कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ के पास दो वाहनों से दस की संख्या में शराब माफिया पहुंचे थे। उस गाडी में सीतामढ़ी के दो एस.आई और एक कांस्टेबल भी था। वेलोग वहां से शराब से लदे बस को रिसीव कर सीतामढ़ी के नानपुर ले जाते। लेकिन इससे पहले ही वहां बैरिया बस स्टैंड के कुछ लोगों ने बस को घेर लिया जिस वजह से दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी होने लगी।
इन पुलिसकर्मियों पर लगा है शराब बेचने का आरोप
सीतामढ़ी जिले से सिपाही अनिमेव पटेल, सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश उरावं और जितेंद्र सुमन समेत कुल दस शराब माफिया दो वाहन से शराब की खेप को रिसीव करने के लिए कांटी थाना के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ के पास पहुंचे थे। वहां से बस को रिसीव कर सीतामढ़ी के नानपुर ले जाते। इससे पहले ही वहां पर उस बस को घेर लिया गया। दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक बहसबाजी होने लगी।
बस में भरी थी शराब
बस को घेरने वालों को भगाने के लिए गाड़ी में बैठे सीतामढ़ी के दोनों सब इंस्पेक्टर ने कांटी थानेदार को फोन कर बस छुड़ाने का आग्रह करने लगे। सूचना मिलते ही कांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को चेक किया तो मुजफ्फरपुर पुलिस उस नज़ारे को देखकर दंग रह गई। बस के अलग अलग हिस्सों में बनाये गए तहखानों से भारी मात्रा में शराब बरामद किए गये।
इस चूक में फंस गये पुलिस वाले
इस संबंध में कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि सीतामढ़ी के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सुमन ने उन्हें फोन कर कहा कि सर एक बस दरभंगा मोड़ पर लगी हुई है, जिसको असामाजिक तत्व के कुछ लोगों ने रोक लिए हैं। यह सूचना मिलते ही मैंने S.I उमाशंकर सिंह को गश्ती दल के साथ वहां भेज दिया। लेकिन वहां जाने के बाद गश्ती दल ने बस की जांच पड़ताल की जिसके दौरान बस से 172 पेटी यानी 1590 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। कांटी थाना की पुलिस ने घटनास्थल से पांच माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया।
इस कुख्यात का माल निकलवाने आये थे पुलिस वाले
थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि गिरफ्तार किये गये शराब माफियाओं के साथ डीआईयू का एक सिपाही भी है। इसके साथ साथ दो सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश उरावं और जितेंद्र सुमन भी हैं जो फरार हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला है कि शराब की यह खेप सीतामढ़ी के नानपुर निवासी कुख्यात शराब माफिया अनिल महतो का है। वह शराब के कई मामलों में फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। इसके अलावे सभी के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है।
Trending Videos
सीतामढ़ी से आये थे शराब की खेप ले जाने
पुलिस का कहना है कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ के पास दो वाहनों से दस की संख्या में शराब माफिया पहुंचे थे। उस गाडी में सीतामढ़ी के दो एस.आई और एक कांस्टेबल भी था। वेलोग वहां से शराब से लदे बस को रिसीव कर सीतामढ़ी के नानपुर ले जाते। लेकिन इससे पहले ही वहां बैरिया बस स्टैंड के कुछ लोगों ने बस को घेर लिया जिस वजह से दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन पुलिसकर्मियों पर लगा है शराब बेचने का आरोप
सीतामढ़ी जिले से सिपाही अनिमेव पटेल, सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश उरावं और जितेंद्र सुमन समेत कुल दस शराब माफिया दो वाहन से शराब की खेप को रिसीव करने के लिए कांटी थाना के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ के पास पहुंचे थे। वहां से बस को रिसीव कर सीतामढ़ी के नानपुर ले जाते। इससे पहले ही वहां पर उस बस को घेर लिया गया। दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक बहसबाजी होने लगी।
बस में भरी थी शराब
बस को घेरने वालों को भगाने के लिए गाड़ी में बैठे सीतामढ़ी के दोनों सब इंस्पेक्टर ने कांटी थानेदार को फोन कर बस छुड़ाने का आग्रह करने लगे। सूचना मिलते ही कांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को चेक किया तो मुजफ्फरपुर पुलिस उस नज़ारे को देखकर दंग रह गई। बस के अलग अलग हिस्सों में बनाये गए तहखानों से भारी मात्रा में शराब बरामद किए गये।
इस चूक में फंस गये पुलिस वाले
इस संबंध में कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि सीतामढ़ी के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सुमन ने उन्हें फोन कर कहा कि सर एक बस दरभंगा मोड़ पर लगी हुई है, जिसको असामाजिक तत्व के कुछ लोगों ने रोक लिए हैं। यह सूचना मिलते ही मैंने S.I उमाशंकर सिंह को गश्ती दल के साथ वहां भेज दिया। लेकिन वहां जाने के बाद गश्ती दल ने बस की जांच पड़ताल की जिसके दौरान बस से 172 पेटी यानी 1590 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। कांटी थाना की पुलिस ने घटनास्थल से पांच माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया।
इस कुख्यात का माल निकलवाने आये थे पुलिस वाले
थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि गिरफ्तार किये गये शराब माफियाओं के साथ डीआईयू का एक सिपाही भी है। इसके साथ साथ दो सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश उरावं और जितेंद्र सुमन भी हैं जो फरार हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला है कि शराब की यह खेप सीतामढ़ी के नानपुर निवासी कुख्यात शराब माफिया अनिल महतो का है। वह शराब के कई मामलों में फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। इसके अलावे सभी के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है।