सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: 90.41% forms uploaded under special intensive revision campaign of voter list

Bihar: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 90.41% प्रपत्र अपलोड, 91% का संग्रहण पूर्ण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 19 Jul 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य भी किया जा रहा है। अधिकतर मतदाता या तो पूर्ववर्ती सूचियों में मौजूद हैं अथवा उनके वंशज के रूप में पहचाने गए हैं।

Bihar: 90.41% forms uploaded under special intensive revision campaign of voter list
जिलाधिकारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैशाली जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अब तक 90.41% गणना प्रपत्र अपलोड और 91% प्रपत्रों का संग्रहण कार्य पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

loader
Trending Videos


उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वैशाली जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्र भरवाने, संग्रहण और अपलोडिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। मृतक, स्थायी रूप से स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टियों और गायब मतदाताओं की गहन जांच के बाद शेष मतदाताओं के इन्यूमरेशन फॉर्म की अपलोडिंग प्रक्रिया भी चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजनैतिक दलों के साथ समन्वय
प्रत्येक प्रखंड स्तर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की गई हैं। BLO और BLA के साथ भी आवश्यक बैठकें की गईं। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य भी किया जा रहा है। अधिकतर मतदाता या तो पूर्ववर्ती सूचियों में मौजूद हैं अथवा उनके वंशज के रूप में पहचाने गए हैं। जिन मतदाताओं के दस्तावेज अब तक अपूर्ण हैं, उन्हें BLO के माध्यम से एकत्र किया जा रहा है।

पढ़ें:  गंगा और सोन नदी में जलस्तर वृद्धि से कई गांव प्रभावित, छिहत्तर-महावीर टोला का मुख्यालय से संपर्क टूटा

मतदाताओं को दी जाएगी दूसरी प्रति
प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रत्येक मतदाता को प्राप्ति के रूप में एक दूसरी प्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही गणना पंजी पर मतदाताओं के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उन मतदाताओं की सूची (प्रिंट व सीडी में) उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्होंने अब तक इन्यूमरेशन फॉर्म नहीं भरा है। राजनीतिक दलों से इन सूचियों के सत्यापन में सहयोग देने की अपील की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed