सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Appointment letter to 21391 constables today, CM Nitish Kumar reacted, Bihar Police News

Bihar: आज 21391 सिपाहियों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश ने फिर पूछा- 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 28 Jun 2025 11:37 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Police: सीएम नीतीश कुमार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। लाखों रोजगार देने के वादे को निभाने की दिशा में सीएम नीतीश ने एक और कदम बढ़ा दिया है। आज उन्होंने बिहार पुलिस के जवानों को नियुक्ति पत्र बांटा है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही और यह बातें कहीं... 

Bihar: Appointment letter to 21391 constables today, CM Nitish Kumar reacted, Bihar Police News
सिपाही को नियुक्ति पत्र देते सीएम नीतीश कुमार। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार सुबह बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया। सीएम ने सौरभ कुमार, राज आनंद, हीरा लाल यादव, आकाश पांडेय, अंकित कुमार, सोनू कुमार, प्रभाकर कुमार, चंचल कुमारी, ऋतु कुमारी, डॉली, मो. सलीम अंसारी, बांके बिहारी आदि को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री सभी के चेहरे पर खुशी देखना चाहते थे। जो सिपाही सलामी देकर गंभीर नजर आ रहे थे, उन्हें नियुक्ति पत्र लेते समय हंसने के लिए कह रहे थे। फोटो में दिक्कत हो रही थी तो मुख्यमंत्री ने खुद मंत्री विजय कुमार चौधरी और विजेंद्र यादव की जगह बदली। मुख्यमंत्री ने सभी को कहा कि सबलोग हंसिए। इसके बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा और मंत्री विजेंद्र यादव ने भी सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया। नव नियुक्ति सिपाहियों का पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने शपथ ग्रहण कराया। विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने मद्य निषेध की शपथ दिलाई।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


 

Bihar: Appointment letter to 21391 constables today, CM Nitish Kumar reacted, Bihar Police News
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पहुंचे पुलिसकर्मी। - फोटो : अमर उजाला

बहुत अच्छे ढंग से पुलिस में काम हो रहा है
मुख्यमंत्री यह बहुत खुशी की बात है कि बहुत अच्छे ढंग से पुलिस में काम हो रहा है। आपको मालूम है कि सबसे पहले 2013 में हमलोगों ने तय किया था कि पुलिस में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। 24 नवंबर 2005 के पहले तो दूसरे का राज था। पहले क्या स्थिति थी? पहले से तय था कि पुलिस में स्वीकृत बल की संख्या 51 हजार थी और उन लोगों के समय में मात्र 42481 पुलिसकर्मी तैनात थे। हमलोग आए तो देखे कि पुलिसकर्मियों की संख्या इतनी कम क्यों है? इसलिए संख्या बढ़ाने की सोचे। 2006 के अंत में हमने पहली बार पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई। फिर 2013 में महिलाओं को आरक्षण दिया। 1.10 हजार पुलिसकर्मियों की संख्या हो गई, तब भी हमें संतोष नहीं हुआ। हमलोगों को और बढ़ाना है। हमने दो साल पहले ही कह दिया कि 2.29 लाख होनी चाहिए। हम हर बार कह रहे थे कि तेजी से कीजिए। 55 हजार भी कहें हैं कि जल्दी कीजिए। खड़े होइए, कहते हुए सिपाही चयन पर्षद के अध्यक्ष से बुलवाया कि जल्दी करना है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar: Appointment letter to 21391 constables today, CM Nitish Kumar reacted, Bihar Police News
नियुक्ति पत्र लेेन पहुंचे बिहार पुलिस के जवान। - फोटो : अमर उजाला

सीएम ने कहा- खड़े होकर हंसिए आपलोग
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बार कुल मिलाकर 19838 सिपाहियों की भर्ती कर रहे हैं। अगले महीने परीक्षा होने की बात कहते हुए पर्षद अध्यक्ष से फिर पूछा कि हो जाएगा न! फिर सीएम ने हाथ जोड़कर कि अगले महीना कर दीजिएगा तो हमको बहुत खुशी होगी। देश के किसी राज्य में इतनी महिला पुलिसकर्मी नहीं हैं, जितनी बिहार में हैं। इसी तरह बाकी जगह भी नियुक्ति कराना है। आज पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में इतने सिपाहियों की भर्ती हुई है। आप सभी का स्वागत है। चयन पर्षद के अध्यक्ष और उधर बैठे पुलिस पदाधिकारियों को खड़ा कराते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उठकर भरोसा दिलाइए कि अगले महीने बाकी नियुक्ति की परीक्षा ले लीजिएगा। खड़े होकर हंसिए आपलोग। बहुत धन्यवाद।

Bihar: Appointment letter to 21391 constables today, CM Nitish Kumar reacted, Bihar Police News
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह। - फोटो : अमर उजाला

सीएम नीतीश कुमार ने बोले- बिहार में कानून का राज स्थापित है
सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। विधि व्यवस्था सुढृढ़ रहे, यह शुरू से हमारी प्राथमिकता रही है। कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज की याद भी दिलाई। कहा कि 24 नवम्बर 2005 को नई सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में कार्यरत बल की संख्या मात्र 42,481 थी। वर्ष 2006 से कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई। बिहार सरकार ने तय किया है कि पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाना है। इसके लिए कुल दो लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से पुलिसकर्मियों की बहाली की जा रही है। स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को इस साल के अंत तक भर दिया जाएगा। इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी और आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
Bihar Election 2025 : क्या अटकेगा बिहार चुनाव का मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण? तेजस्वी यादव के सवालों से समझें

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed