Bihar Election 2020: चुनाव की तारीखों का एलान, जानें सूबे के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया
आज चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। तारीखों का एलान होते ही राज्य की दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार के दिग्गज नेता एक—दूसरे पर तीखा प्रहार करने के साथ जीते के दावे भी कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता एनडीए को बहुमत दिलाएगी। नीतीश कुमार जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसके दो कारण बहुत साफ हैं, एक तो जदयू और बीजेपी की सरकार ने एलजेपी के साथ मिलकर जो काम किया और दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार के लिए जो काम हुआ।
हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता NDA को बहुमत दिलाएगी, नीतीश कुमार जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके दो कारण बहुत साफ हैं, एक तो जदयू, BJP की सरकार ने LJP के साथ मिलकर जो काम किया और इसके साथ नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार के लिए जो काम हुआ: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद pic.twitter.com/7zdhQyjkHF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2020
इधर बिहार के पूर्व मुख्यंमत्री लालू प्रसाद यादव ने भी बिहार के लोगों के लिए एक ट्वीट किया है और लिखा है कि उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी, बिहार में बदलाव होगा, अफसर राज खत्म होगा, अब जनता का राज होगा।
उठो बिहारी, करो तैयारी
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2020
जनता का शासन अबकी बारी
बिहार में बदलाव होगा
अफ़सर राज ख़त्म होगा
अब जनता का राज होगा
इसके अलावा विपक्षी पार्टी के मुख्य चेहरे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं। हम आश्वस्त हैं क्योंकि बिहार की जनता इस सरकार (जेडीयू) से छुटकारा चाहती है। इस बार चुनाव के लिए जेडीयू कोई मायने नहीं रखती, हमारा मुकाबला सीधा बीजेपी से है।
वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जिंदा पार्टी है। वह लोगों की पार्टी है, चुनाव की तारीखों का इंतजार नहीं करती। हम बहुत दिनों से तैयार हैं। हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं।
बिहार में भाजपा के प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना काल में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कोई काम होने जा रहा है। बिहार के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी जी पर विश्वास है और नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी की सरकार ने राज्य की जनता के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि यह सरकार दोबारा सत्ता में आएगी।