{"_id":"64897de1f600cdf718069e65","slug":"bihar-encounter-between-police-and-criminals-in-muzaffarpur-had-come-to-rob-the-bank-2023-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : बिहार में पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़; बैंक लूटने आए थे, मौके पर पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : बिहार में पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़; बैंक लूटने आए थे, मौके पर पहुंची पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 14 Jun 2023 02:14 PM IST
सार
बिहार में पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दोनो तरफ से गोलियां चली हैं। अपराधी बैंक डकैती करने पहुंचे थे लेकिन तब तक इस बात की सूचना पुलिस को मिल गई थी। पुलिस के द्वारा अपराधियों की घेराबंदी के लिए ऑपरेशन चल रहा है।
विज्ञापन
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास के बरामद हथियार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दोनो तरफ से गोलियां चली हैं। मामला सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि अपराधी बैंक डकैती करने पहुंचे थे लेकिन तब तक इस बात की सूचना पुलिस को मिल गई थी। इस गोलीबारी में तीन अपराधियों भी घायल हुए हैं। उन घायल अपराधियो में कौशल, राशिद और संतोष कुमार हैं। पुलिस के द्वारा अपराधियों की घेराबंदी के लिए ऑपरेशन चल रहा है।
Trending Videos
करीब 20 राउंड से अधिक चली गोलियां, पुलिस गाड़ी में भी लगी
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान करीब 20 राउंड से अधिक गोलियां दोनो तरफ से चली है। इस गोलीबारी में थाने की गाड़ी में भी एक गोली लगी। हालांकि, इसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। गोली चलने से गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गोली शीशा को छेदते हुए सीट को पार कर गई है। घटना के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को मिली थी सूचना
डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांटी में माइक्रो फाइनेंस लूटकांड के आरोपी सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में एकत्र हो रहे हैं। इसी क्रम में आ रही बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थाने की गाड़ी पर भी लगी है। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें तीन अपराधियों को गोली लगी। मौके से एक कार्बाइन, दो पिस्तौल, 9 लाख कैश बरामद किया गया है। एनकाउंटर में घायल अपराधियों का SKMCH में इलाज चल रहा है। अपराधियों की पहचान संतोष दास, रसीद डेविड और कौशल दास के रूप में की गई है।
9 दिन पहले लूटे थे फाइनेंस कार्यालय से 27 लाख 22 हजार रुपए
बीते पांच जून को कांटी थाना क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कार्यालय से 27 लाख 22 हजार रुपए की लूट हुई थी। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के नितेश, हथौडी थाना क्षेत्र के ललित सहनी और औराई थाना क्षेत्र के भरत पंडित के रूप में हुई है। बाकि की पुलिस को तलाश में थी। इसी दौरान बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश सिवाईपट्टी थाना इलाके में जुट रहे हैं। इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची। इसी दौरान दोनो ओर से फायरिंग शुरू हो गई।