{"_id":"d26b7088110ca963548ab67d0e995438","slug":"bihar-flood","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार: आ सकती है भयानक तबाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार: आ सकती है भयानक तबाही
Updated Mon, 04 Aug 2014 05:11 PM IST
विज्ञापन

कोसी नदी में बाढ़ की आशंका से बिहार में आठ ज़िलों के दो लाख लोगों पर ख़तरा बना हुआ है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के अनिल कुमार सिन्हा ने बीबीसी को बताया, "हम तो यहां पूरी तरह से चाक चौबंद हैं। लेकिन ये निर्भर करता है कि नेपाल में प्रशासन इस संभावित ख़तरे से कैसे निपटता है। अगर वहां ये काम ठीक से नहीं हुआ तो बिहार में भयानक तबाही आ सकती है।"
विज्ञापन

Trending Videos
अनिल कुमार सिन्हा के मुताबिक़ अब तक 60 हज़ार से ज़्यादा लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि प्रभावित इलाकों में सौ से ज़्यादा राहत शिविर लगाए जा चुके हैं। शनिवार को उत्तरी नेपाल में ज़बरदस्त भूस्खलन हुआ था जिसकी वजह से कोसी नदी का पानी रुकने से वहां एक झील बन गई है और इससे निकटवर्ती गांवों में भयानक बाढ़ का ख़तरा बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल कुमार सिन्हा ने ये भी बताया कि, "बाढ़ के ख़तरे के बावजूद काफ़ी लोग अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। हमें उन्हें समझाने में बड़ी मुश्किलें पेश आ रही हैं।"
स्थिति का आकलन करने के लिए छह लोगों की एक टीम नेपाल पहुंच गई है। नौसेना के गोताखोर तैयार रखे गए हैं। दिल्ली से 20 डॉक्टरों की विशेष मेडिकल टीम बिहार के लिए रवाना हो चुकी है। केंद्र सरकार ने दावा किया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गोदामों में पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध है।