सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Mobile tower theft again in Muzaffarpur, second incident in 10 days; didn't even spare nuts

Bihar : मुजफ्फरपुर में फिर मोबाइल टावर चोरी, 10 दिन में दूसरी घटना; नट तक नहीं छोड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 23 Apr 2023 10:47 PM IST
सार

मुजफ्फरपुर में दस दिनों के भीतर दूसरा मोबाइल टावर खोलकर ले जाने का मामला सामने आया है। चोरों ने सिकंदरपुर ओपी के न्यू कॉलोनी में GTL कंपनी का मोबाइल टावर चुरा ले गए।पूर्व में सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही के श्रमजीवी नगर से मोबाइल टावर की चोरी हुई है।

विज्ञापन
Bihar: Mobile tower theft again in Muzaffarpur, second incident in 10 days; didn't even spare nuts
घटनास्थल से गायव मोबाइल टावर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर में 10 दिनों के भीतर दूसरा मोबाइल टावर खोलकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस बार चोरों ने सिकंदरपुर ओपी के न्यू कॉलोनी में जीटीएल कंपनी का मोबाइल टावर चुरा ले गए। उन चोरों ने एक नट तक नहीं छोड़ा। इससे पहले चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित श्रमजीवी नगर से मोबाइल टावर खोलकर चलता बने थे। अभी पुलिस घटना की जांच करने में जुटी ही थी। इसी बीच यह दूसरा मामला सामने आया है जहां चोर मोबाइल टावर खोलकर ले भागे। मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Trending Videos


क्या है मामला
प्राथमिकी में दीपक कुमार सिंह का कहना है कि वह हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह GTL इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। GTL कंपनी का एक मोबाइल टावर बालूघाट न्यू कॉलोनी में अमितेश कुमार व संतोष कुमार के परिसर में लगा हुआ था। दीपक कुमार सिंह का कहना है कि यह मोबाइल टावर साइट पिछले कुछ सालों से बंद था। हाल ही में जब निरीक्षण किया गया तो मोबाइल टावर गायब था। उसके सहायक उपकरण शेल्टर, जनरेटर, एसएमपीएस, स्टेबलाइजर, एवं अन्य सामान भी चोरी हो चुके थे जिसकी कीमत 4,72,502 रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दस दिन पूर्व में भी हुई है चोरी
चोरों ने इससे पहले सदर थाना के श्रमजीवी नगर में बंद मोबाइल टावर की चोरी कर लिए थे। निरीक्षण के दौरान टावर एक्यूजेशन अफसर मो. शहनवाज अनवर को टावर के साथ कई उपकरण नहीं मिला था। इसे लेकर उन्होंने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। थाने को दिये गए आवेदन में मो. शहनबाज ने बताया है कि श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मोबाइल टावर लगाया था। हालांकि, कुछ दिनों से टावर बंद था। निरीक्षण के दौरान पहुंचा तो वहां टावर नहीं था। इसके अलावा शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएफ, स्टेबलाइजर भी नहीं था। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये थे।

चोरों ने खुद को बताया जीटीएल कंपनी का कर्मचारी
पुलिस की छानबीन में मनीषा कुमारी का कहना है कि कुछ माह पूर्व कुछ लोग आए थे। उनलोगों ने खुद को जीटीएल कंपनी का कर्मचारी बताया। इसके बाद वे लोग टावर को खोलकर लेकर चले गये। साथ में जितना उपकरण था वह भी ट्रक पर लादकर ले गये।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed