{"_id":"6482aaa679f06c404404fb9b","slug":"bihar-murder-of-a-newly-married-woman-for-not-getting-a-bike-in-muzaffarpur-bihar-news-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : मुजफ्फरपुर में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, एक महीना पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : मुजफ्फरपुर में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, एक महीना पहले हुई थी शादी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Fri, 09 Jun 2023 09:59 AM IST
सार
बिहार के एक शहर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। उसके गले में रस्सी का निशान था। शव कमरे में पड़ा था। मायके पक्ष के द्वारा हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। एक महीने पहले शादी हुई थी।
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचे परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। उसके गले में रस्सी का निशान था। शव कमरे में पड़ा था। मायके पक्ष के द्वारा हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। मामला औराई थाना क्षेत्र के अमनौर अमनौर गांव का है। मृतका की पहचान रामदेव मांझी की पत्नी लक्ष्मी देवी (19) के रूप में की गई है।
Trending Videos
बाइक नहीं देने पर कर दी हत्या
मृतका हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी निजि शिक्षक विपिन ठाकुर की पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके से पहुंचे उसकी मां भगवती देवी और उसके पिता विपिन ठाकुर ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने अपनी बेटी की शादी पिछले साल 7 मई को अमनौर गांव निवासी रामदेव मांझी के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था। लेकिन शादी के बाद से ही बाइक के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। बाइक देने को लेकर येलोग मेरी बेटी के साथ मारपीट भी करते थे। हमलोगों ने कई बार इसको लेकर आसपास के लोगों के साथ उनको समझाया भी था लेकिन ये लोग मानने को तैयार नहीं थे। इन लोगों के द्वारा बाइक की मांग लगातार हो रही थी। इसी वजह से इनलोगों ने मेरी बेटी लक्ष्मी की गला घोंट कर हत्या कर दी। परिजन का कहना है कि इनलोगों ने मेरी बेटी को मारकर शव को फंदे से लटका दिया। परिजन ने पुलिस को कहा कि मेरी बेटी के गले में रस्सी का निशान स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
मायके वालों ने घटना की सूचना औराई थाने की पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के संबंध में औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।