{"_id":"64524afeffba15048d0947eb","slug":"bihar-nana-molested-a-6-year-old-girl-in-muzaffarpur-sent-home-after-giving-5-rupees-for-crying-2023-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : पड़ोस के नाना ने 6 साल की मासूम से की छेड़खानी, रोने पर 5 रुपये देकर भेज दिया घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : पड़ोस के नाना ने 6 साल की मासूम से की छेड़खानी, रोने पर 5 रुपये देकर भेज दिया घर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 03 May 2023 05:22 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर में रिश्ते के नाना पर 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची खेल कर आ रही थी तभी उसने बच्ची को अपने साथ कमरे में ले गया और छेड़खानी करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर उसने उसे पांच रुपए देकर घर भेज दिया।
विज्ञापन
मुशहरी थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एक रिश्ते के नाना पर 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची खेल कर आ रही थी तभी आरोपी ने उस बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ कमरे में ले गया और छेड़खानी करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर उसने उसे पांच रुपए देकर घर भेज दिया। मामला बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर 40 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
बच्ची की मां ने थाना में दिया आवेदन
पीड़ित बच्ची की मां ने थाना में आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार बच्ची 30 अप्रैल की सुबह नानी के घर से खेल कर आ रही थी। लेकिन घर आने से पहले रास्ते में आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर लेकर चला गया। आरोपी रिश्ते में पीड़िता के नाना लगते हैं। बच्ची को कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब बच्ची रोने लगी तो उसके हाथ में 5 रुपया देकर उसे चुपचाप घर भेज दिया। बच्ची अपने घर पहुंच कर सारी बात अपने घरवालों को बताई। घटना की जानकारी मिलते ही घर वाले घटना की जानकारी लेने आरोपी के घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने की कार्रवाई
आवेदन मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई कर बेहोश करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा मारपीट करने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। इधर, आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय पुलिस ने पीएचसी मुशहरी में इलाज के लिए लाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद आरोपी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। आरोपी 5 बच्चों का पिता बताया जाता है।