सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Bhojpuri star Pawan Singh reached Arrah Civil Court, accused his wife; divorce case, bhojpur

Bihar News : भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे कोर्ट, पत्नी पर लगाया आरोप, बोले- अवैध संबध था, नशा भी करती है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Wed, 13 Dec 2023 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar : भोजपुरी के स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी पत्नी से तलाक के अर्जी मामले में पेश होने के लिए फैमिली कोर्ट पहुंचे। जज के समक्ष पवन सिंह ने अपनी बात रखी और पत्नी के खिलाफ कई आपत्तिजनक आरोप भी लगाये।

Bihar News : Bhojpuri star Pawan Singh reached Arrah Civil Court, accused his wife; divorce case, bhojpur
आरा कोर्ट पहुंचे पवन सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह बुधवार को अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के अर्जी मामले में पेश होने के लिए आरा सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट पहुंचे, जहां जज स्वेता सिंह के समक्ष पवन सिंह ने अपनी पत्नी से तलाक मामले में गवाही दी। कोर्ट रूम के अंदर करीब एक घंटे तक पवन सिंह अपने अधिवक्ता सुदामा सिंह के साथ अपना पक्ष रखा। पवन सिंह की गवाही के बाद कोर्ट ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी। आज कोर्ट में सिर्फ पवन सिंह की पेशी हुई, जबकि उनकी पत्नी ज्योति सिंह की गवाही अगली तारीख पर होने की बात कही जा रही है।

loader
Trending Videos


पवन सिंह ने पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप 
भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के मामले में गवाही के लिए कोर्ट के द्वारा 13 दिसंबर की तारीख तय की गई थी, जिसके बाद आज बुधवार को पवन सिंह कोर्ट पहुंचे थे। सूत्रों की बात माने तो पवन सिंह आज कोर्ट में अपने पत्नी के खिलाफ गवाही दिए जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी का शादी से पहले से अवैध संबंध था। साथ ही वह शराब और सिगरेट का सेवन भी करती है, जिसे मैंने कई बार छोड़ने को बोला बावजूद उसने नशा करने की लत को नही छोड़ी। इस वजह से मजबूरन मुझे पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा इसके अलावे पवन सिंह ने गवाही में यह भी कहा कि उनकी पत्नी के पेट पर गोली का निशान है जो कि उन्होंने मुझसे छुपाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

Bihar News : Bhojpuri star Pawan Singh reached Arrah Civil Court, accused his wife; divorce case, bhojpur
आरा कोर्ट में भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार पवन सिंह - फोटो : अमर उजाला

इससे पहले भी बुलाये गये थे कोर्ट में 
पिछली बार इस मामले में 28 अप्रैल, 26 मई और फिर 27 सितंबर के बाद आज 13 दिसंबर को कोर्ट ने पवन सिंह को हाजिर होने का आदेश दिया था, जिसके बाद पवन सिंह आरा सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट में पहुंचे। पवन सिंह के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे। पवन सिंह की गवाही के दरमियान उनकी पत्नी ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय भी कोर्ट रूम के अंदर मौजूद रहे। पवन सिंह को देखने के बाद कोर्ट में और बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी।

Bihar News : Bhojpuri star Pawan Singh reached Arrah Civil Court, accused his wife; divorce case, bhojpur
अपने वकील के साथ पवन सिंह - फोटो : अमर उजाला

जानिए क्या कहा पवन सिंह के अधिवक्ता ने 
फैमली कोर्ट में गवाही देने के बाद वहां से निकले पवन सिंह से जब मीडियाकर्मियों ने तलाक मामले में जानकारी लेने की कोशिश की तो हर बार की तरह इस बार भी वह कैमरे के सामने हाथ जोड़कर चुप्पी साध चुपचाप निकल गए। पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि आज कोर्ट में गवाही था, जहां हमारे पक्ष से तलाक के लिए दी गई अर्जी में पवन सिंह ने अपनी गवाही दी है। अब आगे उनकी पत्नी ज्योति सिंह की गवाही होनी है। इसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। कंपनसेशन और सेटलमेंट की बात पर पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह ने कहा कि अब यह मामला पुराना हो गया। अब सीधे गवाही के बाद फैसला सुनाया जाएगा।

जानिए क्या कहा ज्योति सिंह के वकील ने 
इधर ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय का कहना है कि आज तलाक मामले में पवन सिंह की गवाही हुई। इसके बाद मेरे पक्ष यानी ज्योति सिंह अपना गवाही देंगी, जिसके बाद कोर्ट जो फैसला सुनाएगी वह मान्य होगा। पवन सिंह से सेटलमेंट की बात पर अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय ने कहा कि हमारी क्लाइंट ज्योति सिंह ने उस मामले को खारिज कर दिया, जिस वजह से काउंसिलिंग की बात फेल हो गई। अब कोर्ट के हाथ में फैसला है कि जज के द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है।

Bihar News : Bhojpuri star Pawan Singh reached Arrah Civil Court, accused his wife; divorce case, bhojpur
भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह आरा कोर्ट में - फोटो : अमर उजाला

क्या है मामला 
पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की है। यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी 2018 में हुई थी। पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। अभी ज्योति सिंह बीते कई महीनों से अपने मायके में रह रही हैं। पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे। अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है। आज इस मामले पर पवन सिंह की गवाही हुई है। इसके बाद ज्योति सिंह भी अपना गवाही देंगी और उसके बाद फैसला सुनाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed