{"_id":"6629ac83077561024c0c4b28","slug":"bihar-news-bride-brother-beaten-for-borrowing-big-size-shoe-for-groom-in-gaya-bihar-marriage-function-2024-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : शादी में भाई को पिटता देख दुल्हन बेहाेश; दूल्हे का जूता साइज में बड़ा आ गया तो बारातियों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : शादी में भाई को पिटता देख दुल्हन बेहाेश; दूल्हे का जूता साइज में बड़ा आ गया तो बारातियों ने पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 25 Apr 2024 06:36 AM IST
विज्ञापन
सार
Happy Marriage ! बिहार में शादियों के दौरान कुछ-न-कुछ किस्सा जरूर बन जाता है। जूते को लेकर तो कई बार। लेकिन, इस बार जूता का माजरा कुछ अलग है। गया में बुधवार रात हुई शादी का यह किस्सा चर्चा में है, इसलिए पहचान छिपाते हुए जानिए बाकी सबकुछ।
पहचान छिपाने के लिए ऐसी तस्वीर प्रकाशित की जा रही है।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
शादियों में दूल्हे के जूते पर पता नहीं कितने किस्से होंगे। लेकिन, यहां माजरा कुछ अलग है। दूल्हे का जूता चोरी होने पर बवाल तक होता है, लेकिन दुल्हन का भाई बड़ा या छोटा जूता ले आए तो इसके लिए उसे पीट देने का किस्सा बहुत अजीब है। बवाल बहुत मच गया और पुलिस को मामला सुलझाना पड़ा, इसके बावजूद 'अमर उजाला' नहीं चाहता कि नई-नई शादी में कोई अड़चन आए, इस कारण इस घटना से जुड़े लोगों की पहचान छिपा दी गई है।
Trending Videos
गया में हुई शादी, अरवल से आए थे लड़की वाले
गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के एक धर्मशाला में बुधवार की रात शादी समारोह के दौरान यह घटना हुई। अरवल जिला निवासी एक परिवार अपनी बेटी की शादी करने गया आया हुआ था। मतलब, लड़की वाले ही गया के धर्मशाला में आकर बेटी की शादी कर रहे थे। इस शादी में लड़की के भाई की सबसे अहम भूमिका थी। उससे जो बन पड़ा, सब कुछ करते हुए बहन की शादी में लगा था। शादी भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। मामला तब फंसा जब दुल्हन के बड़े भाई ने मंडप पर दूल्हे को नया जूता पहनने के लिए दिया। वह जूता बड़ा हो गया। जूता बड़ा होने के कारण शादी समारोह का माहौल अचानक बदल गया। लड़की के भाई ने रात देखकर कहा कि यह जूता बड़ा हो गया है, अगली बार मैं ला दूंगा। इसी बात पर लड़के वालों ने लड़की के भाई को जमकर पीट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई की हालत देख बहन बेहोश, ठीक हुई तो समझाया
घटना में लड़की के भाई का सिर फट गया। गंभीर रूप से घायल हालत में दुल्हन के भाई को तत्काल शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर, लड़ाई-झगड़ा देख दुल्हन तो बेहोश हो गई। जब होश आया तो सब लोगों को समझाने में जुट गई।