{"_id":"64c2ac215fd0c83d8f0e7805","slug":"bihar-news-criminals-shot-student-in-muzaffarpur-people-created-ruckus-after-death-2023-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, मौत के बाद सड़क पर लोगों ने मचाया बवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, मौत के बाद सड़क पर लोगों ने मचाया बवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 27 Jul 2023 11:10 PM IST
सार
Bihar News : मुजफ्फरपुर में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया। लोगों का आरोप है कि पुलिस यहां अपराधियों के सामने नतमस्तक है। पुलिस की लापरवाही की वजह से ही मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।
विज्ञापन
छात्र की इलाज के दौरान मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के खबरा की है जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इंटर के एक छात्र को गोली मार दी। घायल अवस्था में छात्र को इलाज के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करने में जुट गई।
घर से निकलते ही मारी गोली
मृतक छात्र की पहचान स्वर्गीय नगीना पासवान के पुत्र आकाश के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि आकाश किसी काम के लिए घर से निकला था। तभी खबरा चौक के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसे सीने में गोली मार दी। मृतक के भाई ने बताया कि आकाश का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। उसे किसने और क्यों गोली मारी उसे नहीं पता।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग काफी उग्र हो गये और शव को एनएच- 28 पर रखकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किए। लोगों की यह मांग थी कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। भडके लोग न्याय की मांग पर अड़े थे।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संजय मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आकाश की हत्या करने वाले कौन लोग हैं और यह हत्या क्यों की गई है,फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालेगी। पुलिस का कहना है कि आकाश कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छुटा है। उस पर प्रतिबंधित पदार्थ की होम डिलिवरी करने का भी आरोप था। पुलिस का कहना है कि जानकारी मिली है कि लेनदेन के विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना का हर एंगिल से जांच पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
घर से निकलते ही मारी गोली
मृतक छात्र की पहचान स्वर्गीय नगीना पासवान के पुत्र आकाश के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि आकाश किसी काम के लिए घर से निकला था। तभी खबरा चौक के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसे सीने में गोली मार दी। मृतक के भाई ने बताया कि आकाश का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। उसे किसने और क्यों गोली मारी उसे नहीं पता।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग काफी उग्र हो गये और शव को एनएच- 28 पर रखकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किए। लोगों की यह मांग थी कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। भडके लोग न्याय की मांग पर अड़े थे।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संजय मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आकाश की हत्या करने वाले कौन लोग हैं और यह हत्या क्यों की गई है,फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालेगी। पुलिस का कहना है कि आकाश कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छुटा है। उस पर प्रतिबंधित पदार्थ की होम डिलिवरी करने का भी आरोप था। पुलिस का कहना है कि जानकारी मिली है कि लेनदेन के विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना का हर एंगिल से जांच पड़ताल कर रही है।