सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Didi ki rasoi food plate price reduced: Jeevika, Marriage Hall Scheme CM Nitish Kumar

Bihar News: अब दीदी की रसोई में 40 के जगह 20 रुपये में ही मिलेगा पेटभर खाना, सीएम नीतीश कुमार ने किया यह एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 24 Jun 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Jeevika: जीविका की ओर से संचालित दीदी की रसोई में अब तक 40 रुपये में वेज थाली मिलती थी। लेकिन, नीतीश सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में इसके दाम घटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। यानी अब 20 रुपये में ही खाने की थाली मिलेगी। 
 

Bihar News: Didi ki rasoi food plate price reduced: Jeevika, Marriage Hall Scheme CM Nitish Kumar
सीएम नीतीश कुमार ने दीदी की रसोई की थाली के दामों में कमी करने का एलान किया है। - फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार
Follow Us

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार बिहारवासियों को लगातार बड़ी सौगातें दे रहे हैं। पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के बाद बिहार वासियों को दो और बड़ी सौगात दी हैं। पहली सौगात जीविका से और दूसरी बेटियों के विवाह से जुड़ी है। सीएम नीतीश कुमार ने इन दोनों योजनाओं को मंगलवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी दे दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ का संचालन बहुत ही अच्छे ढंग से हो रहा है। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ द्वारा संचालित कैंटीन के माध्यम से 40 रुपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। अब हमलोगों ने 40 रुपये के स्थान पर 20 रुपये प्रति थाली की दर से गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी गई है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


आमजनों को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिले
सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि ‘दीदी की रसोई’ का प्रति थाली न्यूनतम खर्च लगभग 40 रुपये है इसलिए 20 रुपये प्रति थाली की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा जीविका को उपलब्ध कराई जाएगी। सस्ता एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध होने से बाह्य मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी। राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हमलोगों ने इस व्यवस्था को राज्य के सभी समाहरणालयों, अनुमण्डल कार्यालयों, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया है और इसके लिए अधिकारियों को निदेशित कर दिया गया है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिहार जनरल मेडिकल ऑफिसर का स्कोर कार्ड जारी, 667 पदों पर होगी भर्ती; जानें चयन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को भी मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि  मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। आज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को भी मंजूरी दे दी गई है। पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed