{"_id":"6618bada1776f72dd000a685","slug":"bihar-news-dri-arrests-three-gold-smugglers-cash-and-gold-biscuits-seized-kishanganj-siliguri-2024-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : डीआरआई ने तीन गोल्ड तस्कर को पकड़ा, इतना सोना और कैश देख दंग रह गई पूरी टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : डीआरआई ने तीन गोल्ड तस्कर को पकड़ा, इतना सोना और कैश देख दंग रह गई पूरी टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 12 Apr 2024 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) सिलीगुड़ी इकाई को सूचना मिली थी कि किशनगंंज से दो तस्कर सोने की डिलीवरी के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इसके बाद तीनों तस्करों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीआरआई की टीम ने तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों 82.50 लाख कैश और 12 गोल्ड बिस्किट बरामद किए गए हैं। डीआरआई की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विधू भूषण रॉय (58), दिनेश पारीक (45) और मनोज कुमार सिन्हा ( 44 ) के रूप में की गई है। विधू भूषण रॉय कूचबिहार के पुंडीबारी बाजार का निवासी है। वहीं दिनेश और मनोज किशनगंज का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रंगेहाथ तीनों को पकड़ा
बताया जा रहा है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) सिलीगुड़ी इकाई को सूचना मिली थी कि किशनगंंज से दो तस्कर सोने की डिलीवरी के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इसके बाद तीनों तस्करों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
कार की डिक्की से मिले कैश
पूछताछ के दौरान विधू भूषण रॉय ने कहा कि वह डिलीवरी का इंतजार कर रहे दो तस्करों को सोना सौंपने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे थे। जैसे ही तस्कर जलपाई मोड़ पहुंचे वैसे ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी के दौरान डीआरआई टीम ने डिक्की से 82.50 लाख रुपये कैश और 12 गोल्ड बिस्किट बरामद किया। इसके बाद दिनेश पारीक और मनोज कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया। टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। तीनों को जेल भेजा जा रहा है।