{"_id":"65df69759f3a6aa3560da2c6","slug":"bihar-news-encounter-between-police-and-criminal-in-muzaffarpur-constable-injured-and-ran-away-from-custody-2024-02-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़, डबल मर्डर सहित कई कांडों का है अभियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़, डबल मर्डर सहित कई कांडों का है अभियुक्त
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 28 Feb 2024 10:42 PM IST
सार
Bihar : मंगलवार को एसटीएफ ने खदेड़कर दो अपराधी को पकड़कर थाना को सौंप दिया। लेकिन पुलिस की सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए दोनों फरार हो गये। उनमें से एक को पुलिस ने दियारा क्षेत्र में घेरा, तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी।
विज्ञापन
घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस और टॉप 10 अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्फतार कर लिया। अपराधी की पहचान विवेक कुमार के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस के घेराबंदी करने पर विवेक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फिर जवाबी फायरिंग कर उसे गिरफ्तार किया गया।
Trending Videos
एसटीएफ ने एक दिन पहले किया था गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि एसटीएफ ने मंगलवार की शाम को साहेबगंज थाना क्षेत्र के देवधारा गाँव निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र विवेक कुमार और विक्की कुमार को साहेबगंज के दियारे क्षेत्र से गिरफ्तार कर साहेबगंज थाना के सुपुर्द कर दिया। लेकिन अगले रोज यानी बुधवार को करोब दस बजे दिन में दोनों अपराधी शौच करने के बहाने थाना से फरार हो गये।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई भी कर दी।
दियारा क्षेत्र में की घेराबंदी
पुलिस को विवेक कुमार के साहेबगंज और राजेपुर थाना क्षेत्र के बीच दियारे क्षेत्र में उसके होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी ककरनी शुरू कर दी। पुलिस से घिरता देख विवेक पुलिस पर गोली चलाने लगा। फिर पुलिस भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसमें विवेक घायल हो गया। आननफानन में पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीँ दूसरे फरार अपराधी विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
डबल मर्डर के सहित कई गंभीर मामले हैं दर्ज
इस मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि विवेक कुमार के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि हाल में ही पारु थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के मामले में भी वह अभियुक्त है। इसके अलावे उस पर साहेबगंज थाना में डबल मर्डर और आर्म्स एक्ट के साथ साथ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर एनडीपीएस एक्ट का भी मामला दर्ज है।