{"_id":"686115a3ec69e0794c0602e1","slug":"bihar-news-jdu-party-leader-joined-prashant-kishor-jan-suraj-nitish-kumar-news-bihar-election-news-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: सीएम नीतीश की पार्टी से एक और इस्तीफा, इस बार जनसुराज ने लगाई सेंध, जानें कौन-सा विकेट गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: सीएम नीतीश की पार्टी से एक और इस्तीफा, इस बार जनसुराज ने लगाई सेंध, जानें कौन-सा विकेट गिरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 29 Jun 2025 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार
पिछले 26 साल से सीएम नीतीश कुमार के साथ रहे जदयू के इस वरिष्ठ नेता ने अचानक विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से अपना इस्तीफ दे दिया। इसके बाद नालंदा से जनसुराज के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने का एलान किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में ही सेंधमारी हो गई है। यह सेंधमारी किसी और नहीं बल्कि चुनावी रणनीतिकार की पार्टी जनसुराज ने की है और जनता दल यूनाईटेड को एक बड़ा झटका दे दिया। बताया जा रहा रहा है कि जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चौहान पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह जनसुराज पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। पार्टी का दामन थाम लिया।
26 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे
राजनीतिक पंडितों के अनुसार, धर्मेंद्र चौहान पिछले 26 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे। उनकी पार्टी से जुड़े रहे। वह समता पार्टी के समय में ही सीएम नीतीश कुमार के साथ आए थे। इसके बाद जदयू बनी तो भी रहे। उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक कार्यों और चुनावी रणनीतियों में अहम भूमिका निभाई है। नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित कस्तूरी बिगहा गांव निवासी चौहान नोनिया-बिंद-बेलदार समाज के प्रभावशाली नेता हैं।
'अब वोट बदलाव के लिए, न कि नेताओं के नाम पर', सीएम नीतीश के गढ़ में बोले प्रशांत किशोर
पीके ने डबल इंजन सरकार पर बोला हमला
प्रशांत किशोर ने शनिवार को एकंगरसराय के सुखदेव अकादमी मैदान में उन्हें जन सुराज की सदस्यता दिलाई। पीके ने कहा कि कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से गांव-गांव घूम रहे हैं और आज भी बिहार में बच्चों के पास पहनने को कपड़े और पैरों में चप्पल नहीं है। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताओं को जनता के बच्चों की कोई चिंता नहीं है, इसलिए अब लोगों को खुद जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य के लिए दीजिए।
विज्ञापन

Trending Videos
26 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे
राजनीतिक पंडितों के अनुसार, धर्मेंद्र चौहान पिछले 26 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे। उनकी पार्टी से जुड़े रहे। वह समता पार्टी के समय में ही सीएम नीतीश कुमार के साथ आए थे। इसके बाद जदयू बनी तो भी रहे। उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक कार्यों और चुनावी रणनीतियों में अहम भूमिका निभाई है। नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित कस्तूरी बिगहा गांव निवासी चौहान नोनिया-बिंद-बेलदार समाज के प्रभावशाली नेता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
'अब वोट बदलाव के लिए, न कि नेताओं के नाम पर', सीएम नीतीश के गढ़ में बोले प्रशांत किशोर
पीके ने डबल इंजन सरकार पर बोला हमला
प्रशांत किशोर ने शनिवार को एकंगरसराय के सुखदेव अकादमी मैदान में उन्हें जन सुराज की सदस्यता दिलाई। पीके ने कहा कि कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से गांव-गांव घूम रहे हैं और आज भी बिहार में बच्चों के पास पहनने को कपड़े और पैरों में चप्पल नहीं है। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताओं को जनता के बच्चों की कोई चिंता नहीं है, इसलिए अब लोगों को खुद जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य के लिए दीजिए।