{"_id":"64b20fa975a471c3ff02e6d8","slug":"bihar-news-muzaffarpur-girl-fell-in-love-with-up-boy-on-social-media-ran-away-and-got-married-police-caught-2023-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Love You : 12वीं की छात्रा को इंस्टा पर मिले UP के लड़के से हुआ प्रेम, भागकर शादी भी कर ली; एक गलती से पकड़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Love You : 12वीं की छात्रा को इंस्टा पर मिले UP के लड़के से हुआ प्रेम, भागकर शादी भी कर ली; एक गलती से पकड़ाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 15 Jul 2023 08:46 AM IST
सार
Bihar News : पढ़ने-लिखने की उम्र में मोबाइल से इतने करीब आई कि सोशल मीडिया में उलझ गई। इंस्टाग्राम पर यूपी के लड़के से प्यार हो गया। यूपी भागकर उससे शादी भी कर ली। पुलिस भी इंस्टा के जरिए ही पहुंच सकी।
विज्ञापन
कोर्ट पहुंची बरामद लड़की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार की एक लड़की को सोशल मीडिया के जरिये उत्तर प्रदेश के एक युवक से आँखें चार हो गई। प्यार की ऐसी दीवानगी कि वह भागकर लड़के से शादी कर ली। परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। मामला मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना क्षेत्र का है। लड़की के परिजनों ने थाना में लिखित लिखित आवेदन दिया। मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार को इस मामले की जानकारी मिलते ही उनके आदेश पर थाना ने लड़की की तलाशी शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को बरामद कर लिया। लड़की का प्रेमी सहारनपुर का रहने वाला है। लड़का–लड़की दोनों लड़के के एक रिश्तेदार के घर सहारनपुर में रह रहे थे।
Trending Videos
ऐसे हुए नैना चार
लड़की ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसका प्रोफाइल है जिसके द्वारा वह लड़के के संपर्क में आई। इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान उसे लड़की से प्यार हुआ और प्यार परवान चढ़ा। लड़की ने बताया कि वह बारहवीं की छात्रा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्टाग्राम पर सर्च कर पुलिस ने किया बरामद
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने के कारण ही पुलिस उस तक पहुंच पाई। सहारनपुर पहुंचने के बाद लड़की ने सहारनपुर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी, इसके बाद घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। टेक्निकल सर्विलांस ने लड़की का लोकेशन लिया और फिर उसे सहारनपुर से बरामद कर लिया। लड़की की बरामदगी के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। सदर अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय में 164 के ब्यान के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।