Bihar News: घर घुसकर पीआरएस को मार डाला, अपराधियों ने कई बार चाकू से गोदा; सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ दिया
Muzaffarpur News: पुलिस का कहना है कि हत्यारे की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। हत्या में इस्तेमाल एक बड़ा चाकू बरामद किया गया है। एफएसएल टीम की मदद ली जा रही है।

विस्तार
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक पीआरएस (पंचायत रोजगार सेवक) की निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। यह घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामराजी रोड मुहल्ले में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों ने मृतक के शरीर पर कई बार चाकू से हमले किए थे। पूरी घटना लूटपाट के दौरान होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ दिया गया।

घर में अकेले सो रहे थे मुमताज
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी टाउन सीमा देवी और FSL की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटना के स्थल पर उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान मुमताज आलम (37 वर्ष) के रूप में हुई है। वह वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में बतौर पीआरएस कार्यरत थे। घटना के बाद परिजनों में चित्कार मची हुई है। मृतक अपने घर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहे थे। घटना के समय मृतक अपने एक कमरे में अकेले सोए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी और तीन बच्चे अलग कमरे में सोए थे।
ताजिया जुलसू से लौट रहे लोगों ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, लाठी-डंडे से पीटा और पथराव भी किया
कमरे में पत्नी और तीन बच्चे थे
इस पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि हत्या की एक घटना हुई है। घटना लगभग तीन बजे के आस-पास हुई। प्रारंभिक जांच में मामला घर में घुसकर लूटपाट का प्रतीत हो रहा है। मृतक वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में कार्यरत थे। कुछ सामान भी गायब हैं। उनके साथ अलग कमरे में पत्नी और तीन बच्चे थे। FSL की टीम और तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है, और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हत्या किस कारण से हुई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.