{"_id":"68650461816ac78d360300bd","slug":"bihar-news-students-came-out-to-surround-cm-house-in-patna-students-protest-domicile-policy-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीएम हाउस का घेराव करने निकले सैकड़ों छात्र, पटना पुलिस ने रोका, कहा- डोमिसाइल नीति लागू करे सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीएम हाउस का घेराव करने निकले सैकड़ों छात्र, पटना पुलिस ने रोका, कहा- डोमिसाइल नीति लागू करे सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 02 Jul 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि हमलोगों की मांग है कि 90 प्रतिशत डोमिसाइल नीति प्रत्यक्ष रूप से लागू कर दी जाए। अन्य राज्यों की तरह 10 प्रतिशत सीट खुली रखी जाए, जिससे बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का चयन हो सके।

पटना में छात्रों का प्रदर्शन।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में बुधवार को एक बार फिर से छात्र आक्रोशित होकर सड़क पर उतार गए। छात्रों ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की और इसे बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में लागू करने की मांग की। आक्रोशित छात्र गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए जेपी गोलंबर पहुंचे। सभी छात्र मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन, पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर उन्हें रोक लिया। पटना पुलिस की टीम ने डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी है। प्रदर्शन रोकने के लिए वाटन कैनन भी लगा दिए गए हैं। पटना पुलिस की टीम ने छात्रों को डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
बिहार सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करें
छात्र बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उनका कहना है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करें। पुलिसकर्मी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि डोमिसाइल बिहार के छात्रों का हक है। बिहार से बाहर कुछ राज्यों मे प्रत्यक्ष, जबकि कुछ राज्यों मे अप्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू है। इस वजह से बिहार के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों में नौकरी पाने में नुकसान हो रहा है। कुछ राज्यों मे परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है, जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'झूठे वादों की फ्री डिलीवरी कर रहे पीएम और सीएम'- लालू यादव ने AI तस्वीर बनवा कर लिखी यह बात
छात्रों ने कहा- वोट दे बिहारी और नौकरी ले बाहरी
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार की जनसंख्या भी अधिक है और यहां फैक्ट्रियां भी नहीं हैं, इसलिए रोजगार का एकमात्र सबसे बड़ा साधन सरकारी नौकरी ही है। हम छात्रों के पास रोजगार के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए अगर सरकार चुनाव से पहले डोमिसाइल नीति लागू नहीं करती है तो हमलोग मौजूद सरकार को वोट नहीं। हमलोग वोट बहिष्कार कर देंगे। छात्रों ने कहा कि वोट दे बिहारी और नौकरी ले बाहरी, यह सब नहीं चलेगा। इसलिए सरकार को डोमिसाइल नीति लागू करनी होगी।