{"_id":"64808418df2de99cb00e5838","slug":"bihar-news-truck-running-away-after-accident-caught-fire-driver-conductor-saved-his-life-in-muzaffarpur-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : एक्सीडेंट कर भाग रही ट्रक में ऐसे लगी आग कि भागना पड़ गया ड्राइवर-कंडक्टर को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : एक्सीडेंट कर भाग रही ट्रक में ऐसे लगी आग कि भागना पड़ गया ड्राइवर-कंडक्टर को
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 07 Jun 2023 06:50 PM IST
सार
एक्सीडेंट कर भाग रहे एक अनियंत्रित ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक धू धू कर जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते चालक और उप चालक गाड़ी से निकल गए। अग्निशमन के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एक्सीडेंट कर भाग रहे एक अनियंत्रित ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक धू धू कर जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते चालक और उप चालक गाड़ी से निकल गए। अग्निशमन के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Trending Videos
धू-धू जल गया ट्रक
पूरा मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव ढाला के पास की है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक रोड पर लगे बाइक को काफी दूर तक घसीटता रहा। बाइक के घर्षण से ट्रक में आग लग गईऔर देखते ही देखते पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कर्जा थाने की पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरा ट्रक धू-धू कर जल चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क किनारे खड़े बाइक को ट्रक ने रौंदा
मामले में करजा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रक ने थाना क्षेत्र के बड़कागांव ढाला के पास सड़क किनारे खड़े एक बाइक को टक्कर मार दी। वह काफी दूर तक बाइक को घसीटते रहा। जिसके कारण ट्रक में आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। ट्रक के नंबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगो के अनुसार, जैतपुर ओपी इलाके में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी थी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। लेकिन, बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। जिसके कारण आग लग गई।