{"_id":"649ea578fbf0434a6805cb33","slug":"bihar-politics-upendra-kushwaha-says-lalan-singh-of-rjd-not-jdu-made-big-claim-on-opposition-s-pm-candidate-2023-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा बोले- ललन सिंह JDU नहीं RJD के; विपक्ष के PM उम्मीदवार पर किया बड़ा दावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा बोले- ललन सिंह JDU नहीं RJD के; विपक्ष के PM उम्मीदवार पर किया बड़ा दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 30 Jun 2023 03:20 PM IST
सार
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश को विपक्ष के गठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार मानने को कोई भी दल तैयार नहीं है। खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी तैयार नहीं हैं। विपक्षी दलों की बैठक की प्रेसवार्ता में ही लालूजी की कही गई बात में ही इसका संकेत मिल गया है।
विज्ञापन
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर बड़ा बयान दिया है। कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह अब जेडीयू के नहीं आरजेडी के हो गए हैं। कहने को वे जेडीयू के हैं और उनकी भाषा भी कहती है कि वे काम राजद का ही करते हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में खास बातचीत के दौरान कहा कि अमित शाह को ललन सिंह द्वारा अपने क्षेत्र लखीसराय से चुनाव लड़ने की चुनौती देना, उनकी पार्टी जेडीयू की नहीं बल्कि आरजेडी की भाषा है। वे आरजेडी की ही भाषा बोल रहे हैं। अब ललन सिंह नीतीश के कम और आरजेडी के ज्यादा हैं। वे नाम के ही जेडीयू में है और वे अब पूरी तरह आरजेडी के हैं। यह बात आने वाले दिनों में भी पूरी तरह साफ हो जाएगी।
‘नीतीश को PM उम्मीदवार मानने को कोई दल तैयार नहीं’
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्ष के गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने को कोई भी दल तैयार नहीं है। खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी तैयार नहीं हैं। विपक्षी दलों की बैठक की प्रेसवार्ता में ही लालूजी की कही गई बात में ही इसका संकेत मिल गया है। लालू ने राहुल को दूल्हा कहा। इससे नीतीश कुमार का भ्रम दूर हो जाना चाहिए। नीतीश कुमार इस मुगालते में न रहें कि लालू प्रसाद उन्हें पीएम उम्मीदवार मान रहे, क्योंकि लालू ने इशारों में ही यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही दूल्हा यानी पीएम उम्मीदवार हैं।
‘लालू ने साफ किया कि PM उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीति में बहुत सारी बाते संकेत के रूप में कही जाती हैं। लालूजी यह काम खूब करते रहे हैं। यह कोई परिवारिक मीटिंग नहीं थी, जहां लालू प्रसाद शादी-ब्याह की बात करते। बल्कि 23 जून को विपक्षी दलों की मीटिंग विशुद्ध रूप से राजनीतिक बैठक थी। इस तरह की बैठक में हुई किसी भी बात को राजनीति के नजरिए से ही देखा जाएगा। और शादी के बहाने लालू प्रसाद ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि विपक्ष के पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे। उन्होंने खुद के लोकसभा की काराकाट या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव आने दीजिए। पार्टी जहां से तय करेगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगे।
Trending Videos
उपेंद्र कुशवाहा ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में खास बातचीत के दौरान कहा कि अमित शाह को ललन सिंह द्वारा अपने क्षेत्र लखीसराय से चुनाव लड़ने की चुनौती देना, उनकी पार्टी जेडीयू की नहीं बल्कि आरजेडी की भाषा है। वे आरजेडी की ही भाषा बोल रहे हैं। अब ललन सिंह नीतीश के कम और आरजेडी के ज्यादा हैं। वे नाम के ही जेडीयू में है और वे अब पूरी तरह आरजेडी के हैं। यह बात आने वाले दिनों में भी पूरी तरह साफ हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
‘नीतीश को PM उम्मीदवार मानने को कोई दल तैयार नहीं’
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्ष के गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने को कोई भी दल तैयार नहीं है। खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी तैयार नहीं हैं। विपक्षी दलों की बैठक की प्रेसवार्ता में ही लालूजी की कही गई बात में ही इसका संकेत मिल गया है। लालू ने राहुल को दूल्हा कहा। इससे नीतीश कुमार का भ्रम दूर हो जाना चाहिए। नीतीश कुमार इस मुगालते में न रहें कि लालू प्रसाद उन्हें पीएम उम्मीदवार मान रहे, क्योंकि लालू ने इशारों में ही यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही दूल्हा यानी पीएम उम्मीदवार हैं।
‘लालू ने साफ किया कि PM उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीति में बहुत सारी बाते संकेत के रूप में कही जाती हैं। लालूजी यह काम खूब करते रहे हैं। यह कोई परिवारिक मीटिंग नहीं थी, जहां लालू प्रसाद शादी-ब्याह की बात करते। बल्कि 23 जून को विपक्षी दलों की मीटिंग विशुद्ध रूप से राजनीतिक बैठक थी। इस तरह की बैठक में हुई किसी भी बात को राजनीति के नजरिए से ही देखा जाएगा। और शादी के बहाने लालू प्रसाद ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि विपक्ष के पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे। उन्होंने खुद के लोकसभा की काराकाट या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव आने दीजिए। पार्टी जहां से तय करेगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगे।