सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Politics: Upendra Kushwaha says Lalan Singh of RJD, not JDU; made big claim on opposition's PM candidate

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा बोले- ललन सिंह JDU नहीं RJD के; विपक्ष के PM उम्मीदवार पर किया बड़ा दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 30 Jun 2023 03:20 PM IST
सार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश को विपक्ष के गठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार मानने को कोई भी दल तैयार नहीं है। खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी तैयार नहीं हैं। विपक्षी दलों की बैठक की प्रेसवार्ता में ही लालूजी की कही गई बात में ही इसका संकेत मिल गया है।

विज्ञापन
Bihar Politics: Upendra Kushwaha says Lalan Singh of RJD, not JDU; made big claim on opposition's PM candidate
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर बड़ा बयान दिया है। कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह अब जेडीयू के नहीं आरजेडी के हो गए हैं। कहने को वे जेडीयू के हैं और उनकी भाषा भी कहती है कि वे काम राजद का ही करते हैं।
Trending Videos


उपेंद्र कुशवाहा ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में खास बातचीत के दौरान कहा कि अमित शाह को ललन सिंह द्वारा अपने क्षेत्र लखीसराय से चुनाव लड़ने की चुनौती देना, उनकी पार्टी जेडीयू की नहीं बल्कि आरजेडी की भाषा है। वे आरजेडी की ही भाषा बोल रहे हैं। अब ललन सिंह नीतीश के कम और आरजेडी के ज्यादा हैं। वे नाम के ही जेडीयू में है और वे अब पूरी तरह आरजेडी के हैं। यह बात आने वाले दिनों में भी पूरी तरह साफ हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


‘नीतीश को PM उम्मीदवार मानने को कोई दल तैयार नहीं’
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्ष के गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने को कोई भी दल तैयार नहीं है। खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी तैयार नहीं हैं। विपक्षी दलों की बैठक की प्रेसवार्ता में ही लालूजी की कही गई बात में ही इसका संकेत मिल गया है। लालू ने राहुल को दूल्हा कहा। इससे नीतीश कुमार का भ्रम दूर हो जाना चाहिए। नीतीश कुमार इस मुगालते में न रहें कि लालू प्रसाद उन्हें पीएम उम्मीदवार मान रहे, क्योंकि लालू ने इशारों में ही यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही दूल्हा यानी पीएम उम्मीदवार हैं।

‘लालू ने साफ किया कि PM उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीति में बहुत सारी बाते संकेत के रूप में कही जाती हैं। लालूजी यह काम खूब करते रहे हैं। यह कोई परिवारिक मीटिंग नहीं थी, जहां लालू प्रसाद शादी-ब्याह की बात करते। बल्कि 23 जून को विपक्षी दलों की मीटिंग विशुद्ध रूप से राजनीतिक बैठक थी। इस तरह की बैठक में हुई किसी भी बात को राजनीति के नजरिए से ही देखा जाएगा। और शादी के बहाने लालू प्रसाद ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि विपक्ष के पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे। उन्होंने खुद के लोकसभा की काराकाट या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव आने दीजिए। पार्टी जहां से तय करेगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed