बिहार चुनावः राजद को लगा बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव फिरोज हुसैन ने दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा है। राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद फिरोज हुसैन ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
Bihar: Rashtriya Janata Dal (RJD) state General Secretary Mohammed Firoz Hussain gives up primary membership of the party.
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 26, 2020विज्ञापन
हुसैन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद पार्टी सिद्धांत से भटकने लगी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मैं कार्यकर्ताओं की अनदेखी और बाहुबली धनवानों की कदर करनेवाली इस पार्टी के आचरण से मर्माहत हूं। ऐसी स्थिति में मेरे लिए पार्टी में बने रहना मुमकिन नहीं है।
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है। राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्तूबर, दूसरे की वोटिंग तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होंगे। 10 नवंबर को मतगणना होगी। बता दें कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जाना है। राज्य में 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।