{"_id":"644389a34e4f04ec9f0f8c46","slug":"bihar-theft-in-marriage-house-in-muzaffarpur-thieves-took-cash-jewellery-people-thrashed-one-2023-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : मुजफ्फरपुर में शादी वाले घर में चोरी, कैश-जेवर ले गए चोर; लोगों ने एक की जमकर की धुनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : मुजफ्फरपुर में शादी वाले घर में चोरी, कैश-जेवर ले गए चोर; लोगों ने एक की जमकर की धुनाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 22 Apr 2023 12:45 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर में चोरों ने उस घर को निशाना बनाया जिस घर में दो दिन बाद बेटी की शादी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही लोगों की नींद खुल गई और लोगों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। मामला कांटी थाना क्षेत्र के ढेवहां गांव की है।
विज्ञापन
बरामद चोरी का सामान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में चोरों ने उस घर को निशाना बनाया जिस घर में दो दिन बाद शादी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही लोगों की नींद खुल गई। घर वालों के जागने के साथ ही चोर भागने लगे लेकिन लोगों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। मामला कांटी थाना क्षेत्र के ढेवहां गांव की है।
Trending Videos
दो दिन बाद होनी थी शादी
वीरेंद्र राम की पुत्री की शादी 24 अप्रैल को होने वाली थी जिसकी तैयारी जोरों से चल रही थी। इस मामले में पीड़ित वीरेंद्र राम का कहना है कि वे सपरिवार घर में सोए हुए थे। इसी दौरान सुबह के करीब 3 बजे दो चोर घर में घुस गए। सुबह के करीब 4 बजे कमरे के भीतर से खटपट की आवाज से घर के लोगों की नींद खुल गई। घर वालों के जगने के साथ ही चोर भागने लगे। घर के लोग जब उस कमरे में गए तब देखा कि एक चोर पेटी खोल रखा है। उसमे से सामान और पैसे चोरी कर रहा है। वे शोर मचाने लगे। शोर मचाते ही चोर भागने लगे। लेकिन चोर चोर का हल्ला करते हुए लोगों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव का ही था चोर
चोर की पहचान गांव के ही अखिलेश गिरी के रूप में की गई है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। जबकि चोरी के सामान लेकर फरार हुए अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बांस में बांधकर की पिटाई
आक्रोशित लोगो ने उसे एक बांस में बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया गया।
कितने की हुई चोरी
वीरेंद्र राम ने पुलिस को बताया कि 60 हजार रुपए नकद थे। करीब 1 लाख से अधिक के जेवर थे। चोर पैसे और कुछ जेवर लेकर भाग निकले। पकड़ाए चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।