सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Upendra Kushwaha News after formation of RLJD attacked Nitish Kumar and favoured Narendra modi

Upendra Kushwaha News : कुशवाहा बोले- जदयू में तय नहीं कि नीतीश CM रहेंगे कि PM बनेंगे...NaMo के आगे कोई नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 21 Feb 2023 04:10 PM IST
सार

Bihar : जदयू से बाहर निकल राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने के अगले दिन उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोपों की झड़ी लगाई और पीएम नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़े। 

विज्ञापन
Bihar Upendra Kushwaha News after formation of RLJD attacked Nitish Kumar and favoured Narendra modi
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जदयू से बाहर निकल राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने के अगले दिन उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोपों की झड़ी लगाई और पीएम नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़े। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जदयू में सेकेंड मैन किसी को बनने ही नहीं दिया। वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने निकल रहे हैं जबकि उनके ही बेहद करीबी नेता अगले 10 साल बाद भी नीतीश के ही मुख्यमंत्री रहने की बात कर रहे हैं। वैसे भी नीतीश करेंगे क्या? विरोधी दलों में दर्जनभर पीएम उम्मीदवार हैं। नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। उनका कोई मुकाबला नहीं सकता है।

Trending Videos


सार्वजनिक मंच से तेजस्वी के नेतृत्व की बात कह दी
उपेंद्र कुशवाहा तंज कसते हुए कहा कि केसी त्यागी ने कह रहे हैं कि 2030 तक नीतीश कुमार तक बिहार का नेतृत्व करेंगे। वहीं कार्यकर्ता कह रहे हैं 2024 में नीतीश कुमार को लालकिला भेजेंगे। जदयू खुद कन्फ्यूज है। मैं किसी को निशाने पर नहीं ले रहा। बिहार की जनता के इंटरेस्ट को देखते हुए काम कर रहा हूं। जिस समय हम महागठबंधन में राजद के साथ थे, उस समय बिहार को किसी के हाथों सौंपने की बात नहीं की गई थी। उस समय देश में किसकी सरकार बनेगी। इसके लिए चुनाव हो रहे थे। बिहार की सत्ता किसके हाथ जाएगी, यह तय नहीं था लेकिन नीतीश कुमार ने तो सार्वजनिक मंच से तेजस्वी के नेतृत्व की बात कह दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नीतीश कुमार ने किसी को सेकेंड मैन बनने नहीं दिया
उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि नीतीश कुमार ने किसी को सेकेंड मैन बनने नहीं दिया। उनका जो जनाधार था लव-कुश और अति पिछड़ा उससे किसी को तैयार नहीं होने दिया। शुरुआती दौर में जिन लोगों ने नीतीश कुमार को ताकत दी। वहां से किसी को आगे आने ही नहीं दिया। वैसे लोग अगर नीतीश कुमार के साथ होते तो आज उनकी ऐसी दुर्गति नहीं होती। अब वह ऐसे लोगों की सलाह पर चल रहे हैं। जिन लोगों को जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत से कोई मतलब नहीं ऐसे लोगों की सलाह पर चलने की नीतीश कुमार की विवशता है। इसी विवशता के कारण नीतीश इस स्थिति में पहुंच गए हैं।

किसी से भी समझौता करना पड़े तो करेंगे
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस मकसद से पार्टी बनी थी और आज अगर उस मकसद पर पार्टी काम कर रही होती तो आज यह नौबत नहीं आती। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ किया कि अब भविष्य में सवाल ही नहीं उठता कि मैं नीतीश कुमार के साथ जाऊं। जदयू पार्टी के विधायक संपर्क में बने हुए हैं और वह हमसे ही संपर्क में नहीं है, बल्कि अलग-अलग लोग अलग-अलग जगह पर संपर्क में हैं। जल्द ही नामों का भी ऐलान होगा। जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को सौंपने का नीतीश कुमार ने जिन लोगों ने डील किया है, उसको हम लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे। इसके लिए हम लोगों को किसी से भी समझौता करना पड़े तो करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed