सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Wife died due to the shock of husband's disappearance, her rituals were done by the time she came back

Bihar : जिसके गायब होने के सदमे में पत्नी की जान चली गई, वह आया वापस; मगर तबतक उसका क्रियाकर्म हो चुका था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Mon, 12 Jun 2023 10:52 PM IST
सार

Bihar News : वह शख्स गायब हुआ तो इंतजार करते-करते पत्नी की सदमे में जान चली गई। महिला का क्रियाकर्म हुआ तो पता चला कि उस शख्स की लाश मिल गई है। पति-पत्नी की मौत के बाद दोनों के श्राद्ध की तैयारी हो रही थी कि वह लौट आया।

विज्ञापन
Bihar: Wife died due to the shock of husband's disappearance, her rituals were done by the time she came back
तेजू सहनी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर में एक परिवार ने एक व्यक्ति का दाह संस्कार दो दिन पहले कर दिया। लेकिन दो दिन के बाद उक्त व्यक्ति अपने घर लौट आया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। तेजू सहनी नाम का शख्स का शुक्रवार को घर वालों ने अंतिम संस्कार किया था, लेकिन रविवार को दोपहर में गांव वालों ने यह जानकारी दी कि तेजू सहनी को शहर में घूमता देखा गया है। गांव वालों की बात सुनकर तेजू सहनी का बेटा प्रमोद सहनी शहर जाकर पिता को घर ले आया। इस घटना के बाद अब पुलिस इस जांच में जुट गई है कि आखिर जिसका अंतिम संस्कार हुआ वह कौन था? पूरा मामला जिले के औराई थाना इलाके का है।

Trending Videos


दस दिन पहले कोर्ट जाने के नाम पर निकला 
तेजू सहनी दस दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर कोर्ट जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था,लेकिन उसके बाद तेजू सहनी घर नहीं लौटा। घर वालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। शुक्रवार को औराई थाना इलाके में ही एक लाश मिली। पुलिस ने तेजू सहनी के बेटे प्रमोद सहनी को शिनाख्त के लिए बुलाया। प्रमोद ने लाश की पहचान अपने पिता की रूप में की, जिसके बाद पुलिस ने शव को परिवार वालों को सौंप दिया। शनिवार को परिवार वालों ने तेजू सहनी का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन वह रविवार को घर लौट आया। तेज सहनी के लापता होने के दौरान सदमे में उसकी पत्नी की बुधवार को मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


नदी के किनारे मिला था बुजुर्ग का शव 
शुक्रवार को औराई में बागमती नदी किनारे बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था। शव मिलने पर प्रमोद ने उसकी पहचान अपने पिता तेजी सहनी के रूप में की थी।

पति के नही लौटने पर सदमे में मां ने तोड़ दिया था दम 
प्रमोद सहनी ने बताया था कि उनके पिता बीते 10 दिन पहले कोर्ट जाने के लिए निकले थे। लेकिन वह उसके बाद लौट कर नहीं आए थे। परिजनों ने काफ़ी खोजबीन किया था। इसी बीच प्रमोद के माँ की सदमे से मौत हो गई। मां के निधन होनें के बाद परिवार अब अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे। तभी प्रमोद को सूचना मिली की बागमती की धारा में एक शव मिला है। परिजनों ने उस शव की पहचान प्रमोद के पिता तेजू सहनी के रूप में की।

क्या कहती है पुलिस 
इस पूरे मामले में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय का कहना है कि एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने उस शव का दाह संस्कार भी कर दिया। बाद में मृत व्यक्ति सकुशल अपने घर वापस आ गया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed