{"_id":"64c3d786822c46c83c0a9ca7","slug":"bike-rider-going-to-attend-shraddha-karma-in-jamui-dies-after-being-crushed-by-a-speeding-truck-2023-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे बाइक सवार की तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से मौत; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे बाइक सवार की तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से मौत; जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 28 Jul 2023 08:28 PM IST
सार
जमुई में श्राद्ध कर्म में भाग लेने जा रहे बाइक से जा रहे युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
विज्ञापन
शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के जमुई में शुक्रवार को श्राद्ध कर्म में भाग लेने जा रहे बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बुढ़ियाटांड़ गांव के पास की है। वहीं, घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने घटना की सूचना चकाई थाना पुलिस को दी।
Trending Videos
वहीं, सूचना मिलते ही चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। मृतक युवक की पहचान गिरिडीह जिले के मगरोडीह गांव निवासी गौतम राय के रूप में की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर बाद गौतम राय बाइक से अपने घर गिरिडीह के मगरोडीह गांव से चकाई थाना क्षेत्र के सिमरिया गादी गांव अपने रिश्तेदार के यहां एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए आ रहा था। इसी दौरान चकाई थाना क्षेत्र के बुढ़ियाटांड़ गांव के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गौतम राय की शादी एक साल पहले चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पंजराडीह गांव में हुआ था। उसकी एक बेटी भी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।