सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Muzaffarpur Smart City's much-talked-about Sikandarpur Lake Front project is now almost ready.

Bihar: नए साल पर मुजफ्फरपुर को मिलेगी मरीन ड्राइव लेक फ्रंट की सौगात, स्मार्ट सिटी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रेडी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 17 Nov 2025 02:12 PM IST
सार

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की सबसे बड़ी परियोजना सिकंदरपुर लेक फ्रंट का काम अंतिम चरण में है और इसे नए साल पर जनता के लिए खोलने की तैयारी पूरी हो गई है। आधुनिक सुविधाओं और पर्यावरण संरक्षण पर खास ध्यान रखते हुए विकसित यह लेक फ्रंट उत्तर बिहार का नया पर्यटन आकर्षण बनने जा रहा है।

विज्ञापन
Muzaffarpur Smart City's much-talked-about Sikandarpur Lake Front project is now almost ready.
मरीन ड्राइव लेक फ्रंट। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की बहुचर्चित सिकंदरपुर लेक फ्रंट परियोजना अब लगभग तैयार है और नए साल पर आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। दो माह की डेडलाइन पार होने के बाद अब इसे 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित यह लेक फ्रंट केवल एक झील नहीं, बल्कि आधुनिक मुजफ्फरपुर की नई पहचान बनकर उभर रहा है, जिसे देखने के लिए लोग लगातार पहुँच रहे हैं।
Trending Videos


 

Muzaffarpur Smart City's much-talked-about Sikandarpur Lake Front project is now almost ready.
मरीन ड्राइव लेक फ्रंट का दृश्य। - फोटो : अमर उजाला
213.25 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना
213.25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा सिकंदरपुर लेक फ्रंट स्मार्ट सिटी मिशन की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसका अंतिम चरण तेजी से पूरा किया जा रहा है। यह स्थल अब उत्तर बिहार का सबसे आकर्षक पर्यटन केंद्र बनने की ओर है, जहां सुबह की धूप सेकने से लेकर शाम की सुकून भरी सैर तक, परिवारों के लिए यह जगह एक नया पसंदीदा ठिकाना बन रही है।

झील के चारों ओर फैली हरियाली, शांत वातावरण और स्वच्छ हवा लोगों को शहर की भागदौड़ से कुछ पल राहत देती है। यहां पर आधुनिक सुविधाएँ भी विकसित की जा रही हैं
विज्ञापन
विज्ञापन

Muzaffarpur Smart City's much-talked-about Sikandarpur Lake Front project is now almost ready.
नए साल पर मिलेगा नया तोहफा। - फोटो : अमर उजाला
मुख्य आकर्षण
बड़ा कम्युनिटी हॉल निर्माण लगभग पूरा; सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग
फुट ट्रैक-मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए आदर्श
बोटिंग क्लब-युवाओं और बच्चों के लिए बड़ा आकर्षण
सेल्फी पॉइंट, सजावटी लाइटिंग और फाउंटेन लेक फ्रंट को देंगे शानदार रूप
रंग-बिरंगी नाइट लाइटिंग रात में पूरी झील जगमगाएगी
कचरे से बनाई गई कलाकृतियां चंडीगढ़ के पिंजौर गार्डन जैसी अनुभूति
 

पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत झील के चारों ओर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया है। स्वच्छ हवा और पक्षियों की आवाजाही इस जगह को और भी खुशगवार बना रही है। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए कई आधुनिक तकनीकों का भी उपयोग किया गया है।

Muzaffarpur Smart City's much-talked-about Sikandarpur Lake Front project is now almost ready.
सिकंदरपुर लेक फ्रंट का काम अंतिम चरण में है। - फोटो : अमर उजाला
उत्तर बिहार का प्रमुख आकर्षण केंद्र
एक जनवरी को इसे नए साल के तोहफे के रूप में जनता को समर्पित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि भविष्य में यहां बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक और पर्यटन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनका कहना है कि यह परियोजना केवल मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बिहार का प्रमुख आकर्षण केंद्र बनने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed