Bihar News: बढ़ती ठंड के साथ न्यूमोनिया और मौसमी बीमारियों में इजाफा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
Bihar: स्वास्थ्य विभाग ने मौसम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। बाहर निकलते समय ठंडी हवाओं से खुद को बचाएं, गर्म पानी का सेवन करें तथा सर्दी, खांसी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही ठंड जनित मौसमी बीमारियों के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों पर इसका अधिक प्रभाव देखा जा रहा है। बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है।
जिले के सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी, सीएचसी और एपीएचसी में मरीजों के उपचार हेतु अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। विभाग के अनुसार इन दिनों बच्चों में न्यूमोनिया और बुजुर्गों में आर्थराइटिस जैसी समस्याएं बढ़ी हैं। इसे देखते हुए सभी चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी मरीज को उपचार में परेशानी न हो।
पढे़ं: 'काउंटिंग रोककर मुझे हराने की साजिश की गई', BSP विधायक सतीश यादव का आरोप ; प्रशासन को घेरा
स्वास्थ्य विभाग ने मौसम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। बाहर निकलते समय ठंडी हवाओं से खुद को बचाएं, गर्म पानी का सेवन करें तथा सर्दी, खांसी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। विभाग ने सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी है।
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों के प्रभावित होने की संभावना अधिक रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। दवाओं से लेकर चिकित्सीय सुविधाओं तक, हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है ताकि किसी भी मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग घर पर स्वयं इलाज करने की बजाय विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें।