ये मंजर देख सिहर उठे लोग: नवजात शिशु का शव मुंह में दबाकर घूमता दिखा कुत्ता, NH 77 का मामला; पड़ताल शुरू
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एनएच–77 पर कुत्ते के मुंह में नवजात का शव देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 77 सीतामढ़ी रोड पर रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सड़क किनारे एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को अपने मुंह में दबाकर घूमता हुआ दिखाई दिया। यह दृश्य देखते ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ता नवजात को मेडिकल कॉलेज की तरफ से लेकर आया था। इसी दौरान उसने शव को नोचा और फिर सड़क किनारे छोड़ दिया। घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कुत्ते ने शव को घसीटा और नोचा भी
ग्रामीणों ने बताया कि साहबाजपुर इलाके में एनएच-77 के किनारे नवजात का शव पड़ा हुआ था। कुत्ते द्वारा शव को कई जगह घसीटा और नोचा गया था। जैसे ही ग्रामीणों की नजर कुत्ते पर पड़ी, वह नवजात के शव को छोड़कर वहां से भाग गया। घटना की खबर आसपास के इलाके में तेजी से फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाकर घूमता हुआ दिखा
इसी बीच आसपास लगे घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह दृश्य भी कैद मिला, जिसमें आवारा कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाकर घूमता हुआ दिख रहा है और बाद में उसे सड़क किनारे छोड़ देता है।
ये भी पढ़ें- Bihar: नई सरकार में BJP-JDU के 16-16 मंत्री, चिराग, मांझी और कुशवाहा की पार्टी के इतने मंत्री, 20 को शपथ ग्रहण
यह मामला अत्यंत गंभीर- पुलिस
पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (मेडिकल कॉलेज) भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और यह पता लगाया जा रहा है कि नवजात को किसने और कब सड़क किनारे फेंका। पूरे मामले की गहन जांच जारी है।