Bihar Crime: चुनाव खत्म होते ही अपराधी सक्रिय, वैशाली में पेट्रोल पंप पर लूट; फायरिंग करते हुए फरार
Vaishali Crime News: चुनाव खत्म होते ही वैशाली में अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटकर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विस्तार
वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में चुनाव समाप्त होते ही अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप के नोजल मैन से लूटपाट करने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 अपराधी पेट्रोल पंप पहुंचे। उसी समय दिनभर की इनकम नोजल मैन के पास थी। हथियार के बल पर अपराधियों ने नोजल मैन से कैश छीन लिया। प्रतिरोध की आशंका में अपराधियों ने मौके पर हवाई फायरिंग भी की और फरार हो गए।
सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, जांच शुरू
पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया है। बताया गया कि नोजल मैन के पास लगभग डेढ़ लाख रुपये थे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस व सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : सीएम नीतीश कुमार दसवीं बार कहां ले रहे शपथ? 17 से 20 के बीच कार्यक्रम, तैयारी शुरू
लगातार छापेमारी कर रही पुलिस
अपराधियों के फरार होने की दिशा में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और नोजल मैन का बयान दर्ज किया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।