Bihar News: सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मी की मौत, अगले साल होनी थी शादी; तैयारियों में जुटा था परिवार
Muzaffarpur News: कांटी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक्सिस बैंक कर्मी ऋतुराज (28) की मौत हो गई। अगले साल होने वाली शादी की तैयारी में जुटा परिवार हादसे की खबर से सदमे में है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बैंक कर्मी की मौत हो गई। हादसा सदातपुर न्यू फोर लेन बायपास के पास मंगलवार देर शाम हुआ। मृतक की पहचान वीरपुर गांव निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र ऋतुराज (28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मौके से शव बरामद कर कांटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
बाइक से घर लौट रहा था युवक
परिजनों के अनुसार, ऋतुराज मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक्सिस बैंक के खबरा ब्रांच में कार्यरत थे और करीब दो साल से वहां सेवाएं दे रहे थे। उनकी शादी अगले वर्ष मार्च में तय थी और परिवार में तैयारियां चल रही थीं। परिजनों ने बताया कि वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋतुराज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : सीएम नीतीश कुमार दसवीं बार कहां ले रहे शपथ? 17 से 20 के बीच कार्यक्रम, तैयारी शुरू
गम में बदल गईं खुशियों की तैयारी
दुर्घटना की खबर गांव में फैलते ही मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि बेटे की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सबकुछ उजाड़ दिया। परिवार के सदस्यों ने कहा “जो खुशी घर में आने वाली थी, वह पलभर में खत्म हो गई। अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा।”