Bihar Crime: हॉस्टल में किशोर की गला रेतकर हत्या की, परिजनों ने हंगामे व तोड़फोड़ के बाद पुलिस पर किया पथराव
Vaishali Crime News: वैशाली जिले के एक निजी हॉस्टल में सात वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
विस्तार
वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक के पास स्थित एक निजी हॉस्टल में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन हॉस्टल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। बताया गया कि किशोर करीब पांच महीने पहले ही हॉस्टल में रहने आया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इस दौरान गुस्साए लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा। पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा।
पुलिसकर्मियों पर पथराव किया
मृतक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रामनाथ ठाकुर के पुत्र अर्जुन ठाकुर (7) के रूप में हुई है। गुस्साए लोगों ने हॉस्टल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। स्थिति बिगड़ने पर आस-पास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर हालात काबू में आए।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: 'मेरी कौन सी गतिविधि पार्टी विरोधी?' भाजपा से निष्कासन को लेकर आरके सिंह का नड्डा से सवाल
फॉरेंसिक टीम की जांच जारी
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। सदर टू डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर में बच्चे का शव मिला, जिसका गला कटा हुआ था। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।