{"_id":"691b0776af7286f1fe02ec61","slug":"bettiah-bihar-news-married-woman-died-under-suspicious-parents-expressed-suspicion-of-murder-today-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-3638645-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar news: बेतिया में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar news: बेतिया में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:20 PM IST
सार
Bihar News: मृतका का मायका पूर्वी चंपारण जिले के अरैया थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चिकनी गांव में है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग इनरवा पहुंचे और मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
विज्ञापन
रोते-बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव मे सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान नगरदेही गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी अंतिम कुमारी के रूप में हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि मृतका दो महीने की गर्भवती थी।
Trending Videos
मृतका का मायका पूर्वी चंपारण जिले के अरैया थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चिकनी गांव में है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग इनरवा पहुंचे और मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतका की मां शारदा देवी ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष घटना को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है, जिससे शक गहराता जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि उनकी बेटी के साथ अनहोनी की गई है और इसकी जांच जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों का हंगामा
सूचना के बाद इनरवा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया। इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच तेज की गई है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।