{"_id":"6235c742cb83fa07db205ca8","slug":"bochahan-constituency-by-poll-bjp-candidate-baby-kumari-election-campaign-in-holi-festival","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार में उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी अबीर-गुलाल लगाकर मांग रहीं वोट, जीतने के लिए कर रहीं यह जतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार में उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी अबीर-गुलाल लगाकर मांग रहीं वोट, जीतने के लिए कर रहीं यह जतन
न्यूज डेस्क अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sat, 19 Mar 2022 05:36 PM IST
सार
भाजपा ने यहां से बेबी कुमारी को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी होली के मौके का पूरा फायदा उठा रही हैं। वे लोगों को अबीर-गुलाल लगा कर वोट मांग रही हैं।
विज्ञापन
बेबी कुमारी
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी चार राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इनमें, बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। वीआईपी के मुकेश साहनी से चल रही खटपट के बाद अब भाजपा ने इस सीट पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं भाजपा ने यहां से बेबी कुमारी को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी होली के मौके का पूरा फायदा उठा रही हैं। भाजपा प्रत्याशी पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में लोगों से मिल रही हैं। इस दौरान वे लोगों को अबीर-गुलाल लगा कर वोट मांग रही हैं।
Trending Videos
भाजपा प्रत्याशी की होली लगातार चल रही है। वे क्षेत्र में जनता के साथ होली खेल रही हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। बेबी कुमारी ने अपने इस जनसंपर्क अभियान को लेकर कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मेरे साथ-साथ कार्यकर्ताओ पर भरोसा जताया है। ये सीट कार्यकर्ताओ की ही है। उन्होंने कहा कि वे लगातार जनता की सेवा करती रहेंगी। गौरतलब है कि बेबी कुमारी इस सीट पर पहले भी विधायक रह चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि होली के कारण उनका जनसंपर्क ज्यादा बढ़ गया। पर्व पर सभी की खुशी में शामिल होकर अच्छा लग रहा है। जीत को लेकर उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है। लड़ाई में कौन है उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने दावा किया कि वे बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी।
गौरतलब है कि बिहार की बोचहां विधानसभा सीट विकासशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हो गई थी। उन्होंने नवंबर 2021 में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी से प्रत्याशी बनाया गया था।