{"_id":"61f0fcb7082bc51343463fce","slug":"buxar-republic-day-death-of-a-child-due-to-electric-shock-during-flag-hoisting-26-january","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस पर मचा कोहराम: बिहार के स्कूल में तिरंगा फहराने के दौरान बड़ा हादसा, बिजली की चपेट में आए चार बच्चे, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस पर मचा कोहराम: बिहार के स्कूल में तिरंगा फहराने के दौरान बड़ा हादसा, बिजली की चपेट में आए चार बच्चे, एक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 26 Jan 2022 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के बक्सर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब झंडा फहराने गए एक बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे झुलस गए।

बिहार के बक्सर में गणतंत्र दिवस पर बड़ा हादसा
- फोटो : Social media
विस्तार
बिहार के बक्सर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पाइप में बिजली दौड़ने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे झुलस गए हैं। ये हादसा बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक स्कूल में हुआ है। घायलों का इलाज बक्सर के सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस बीच इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
11 हजार वोल्ट के बिजली के तार पर अचानक गिरी पाइप
बक्सर के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए लोहे की पाइप लगाई गई थी। 100 से ऊपर बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब झंडा फहराया जाने लगा तो अचानक लोहे की पाइप बिजली के तार पर गिर गई। पाइप में करंट दौड़ गई। फिर क्या था देखते ही देखते वहां कोहराम मच गया। पाइप के संपर्क में आने से चार बच्चे झुलस गए। इस घटना में चारों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान पांचवीं के छात्र शुभम कुमार की मौत हो गई। तीन का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन