Bihar News: स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा का अपहरण, मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्रा बोनाफाइड सर्टिफिकेट लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
विस्तार
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। छात्रा की मां के आवेदन पर गांव के ही युवक मो. माहताब के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़िता की मां ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आरोपी मो. माहताब उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते समय लगातार परेशान करता था। इस बात को लेकर ग्रामीण स्तर पर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। मां के अनुसार, 19 जनवरी को उनकी बेटी स्कूल से संबंधित बोनाफाइड सर्टिफिकेट लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, जिसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि मो. माहताब ने छात्रा का अपहरण कर लिया है।
मामले को लेकर जब पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने गईं, तो आरोप है कि वहां मौजूद परिजनों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद परिजनों ने सिंहवाड़ा थाना पहुंचकर मो. माहताब के साथ-साथ उसके पिता सदरे आलम उर्फ राकेश, मां संजीदा खातून और भाई अल्ताफ को भी आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।
इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार झा ने बताया कि नाबालिग छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि छात्रा की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में बीएनएस की धारा 137(2), 96 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई विक्रांत कुमार को सौंपी गई है और पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।