Bihar: महिला डॉक्टर से गाली-गलौज पर दरोगा निलंबित, एसएसपी की सख्त कार्रवाई; पुलिस अनुशासन को लेकर बड़ा संदेश
दरभंगा में महिला डॉक्टर से गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दरोगा हरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। कार्रवाई से पुलिस अनुशासन और सार्वजनिक व्यवहार को लेकर सख्त संदेश दिया गया है।
विस्तार
आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने सख्त कदम उठाते हुए दरोगा हरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा निर्धारित किया गया है।
वायरल वीडियो में दरोगा हरेंद्र कुमार को ड्यूटी के दौरान एक महिला डॉक्टर और उनके वाहन चालक के साथ गाली-गलौज और असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए देखा गया है। वीडियो में आम नागरिकों के प्रति किया गया यह व्यवहार पुलिस आचरण के विपरीत पाया गया। इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानी और उदंडता मानते हुए एसएसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, इन जिलों में बारिश के आसार; जानिए अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
जानकारी के अनुसार, यह मामला नो-एंट्री क्षेत्र में वाहन प्रवेश को लेकर सामने आया था। दरोगा अपनी टीम के साथ महिला डॉक्टर की गाड़ी को रोककर चालक से अमर्यादित व्यवहार करने लगे। वीडियो में महिला डॉक्टर यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि यदि उनकी गाड़ी नो-एंट्री में है तो चालान काट दिया जाए, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी लगातार गाली-गलौज करते दिख रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा को सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और आम जनता के साथ शालीन व्यवहार को लेकर सख्त संदेश गया है।