सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: CM Nitish Kumar again reminded of Lalu-Rabri rule, Samridhdhi Yatra in Samastipur

Bihar: सीएम नीतीश ने फिर दिलाई लालू राज की याद, समृद्धि यात्रा के दौरान समस्तीपुरवासियों को दी बड़ी सौगात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Thu, 29 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार

Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि अब बिहार बहुत आगे बढ़ेगा और देश के विकसित राज्यों में शामिल हो जायेगा। हमलोगों की सरकार में सभी काम हो रहा है। आनेवाले दिनों में बिहार और आगे बढ़ेगा। बिहार आगे बढ़ेगा तो आप सभी लोग भी आगे बढ़ेंगे।

Bihar News: CM Nitish Kumar again reminded of Lalu-Rabri rule, Samridhdhi Yatra in Samastipur
सीएम नीतीश कुमार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण की समृद्धि यात्रा के तहत आज समस्तीपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने समस्तीपुरवासियों को 827 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इसमें 470 करोड़ रुपये की लागत से 71 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं 273.02 करोड़ की लागत से 74 योजनाओं का शुभारंभ और 83.29 करोड़ रुपये की लागत से 43 योजानाओं का काम शुरू करवाया। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए सरकार के कामों को गिनाया। उन्होंने 2005 से पहले की सरकार पर हमला बोला। लालू-राबड़ी राज की याद दिलाते हुए कहा कि याद है ना पहले क्या स्थिति थी? पहले बहुत बुरा हाल था? लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में कितना विवाद होता था, कितना हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा होता था? पढ़ाई का क्या हाल था? बहुत कम बच्चे पढ़ते थे, बहुत कम पढ़ाई होती थी। पहले इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था। सड़कें बहुत कम थी और जो थी उनका बुरा हाल था।

Trending Videos


सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोगों के पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया था। उन्होंने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने मुख्यमंत्री पद से हटा तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिया। उनलोगों ने किसी के लिए कुछ नहीं किया, महिलाओं के लिए भी कभी कुछ नहीं किया।बिजली बहुत कम जगह थी। शुरू से ही बिहार के विकास का काम हो रहा है। अब किसी प्रकार के डर एवं भय का वातावरण नहीं है। राज्य में प्रेम, भाईचारा एवं शांति का माहौल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'2018 में ही हर घर बिजली पहुंचा दी गयी'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शुरू से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। वर्ष 2015 में सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। वर्ष 2018 में ही हर घर बिजली पहुंचा दी गयी। सरकार द्वारा शुरू से ही बहुत सस्ती दर पर बिजली दी गयी। अब लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है।
Bihar: यूजीसी बिल पर पीएम मोदी के साथ नहीं CM नीतीश की पार्टी, भाजपा में गतिरोध; जानिए क्या चल रहा बिहार में?

'महिला सशक्तीकरण के लिए बहुत काम हुआ'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अगले 5 वर्षों (2025-2030) में कई कार्य कराये जायेंगे। सरकार द्वारा पहले कार्यकाल 2005-2010 तक, दूसरे कार्यकाल 2010-2015 तक, तीसरे कार्यकाल 2015-2020 तथा चौथे कार्यकाल 2020-2025 को मिलाकर चारों कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम हुआ है चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, सड़क हो, बिजली हो, कृषि हो। महिला सशक्तीकरण के लिए बहुत काम हुआ है। अब विकास की गति को और तेज किया जायेगा। केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। अगले 5 वर्षों के लिए सात निश्चय 3 का गठन किया गया है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed