सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   sit team red in Jehanabad today bihar news

Bihar News: गर्ल्स हॉस्टल संचालक के पैतृक आवास पर एसआईटी ने की छापेमारी, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त; खुलेंगे राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद Published by: मगध ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार

मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खरका गांव में गर्ल्स हॉस्टल संचालक के पैतृक आवास पर एसआईटी ने छापेमारी की। जांच के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। 

sit team red in Jehanabad today bihar news
छापा मारी करते टीम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गया जी के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खरका गांव में स्थित गर्ल्स हॉस्टल से जुड़े गंभीर मामले में पुलिस की जांच निर्णायक चरण में प्रवेश कर गई है। शनिवार तड़के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हॉस्टल संचालक के पैतृक आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसआईटी ने घर के विभिन्न हिस्सों की बारीकी से तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और संदिग्ध सामग्री जब्त की।

Trending Videos

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हॉस्टल संचालन, आर्थिक लेन-देन और प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है। टीम ने इस दौरान परिजनों से भी पूछताछ की और मामले के अन्य पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ाया।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाएंगे मुहर

जांच में अब तक यह संकेत मिले हैं कि हॉस्टल संचालन में कई स्तर पर नियमों की अनदेखी हुई। छात्राओं की सुरक्षा, रहन-सहन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। पुलिस पहले से हिरासत में लिए गए संचालक से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके बयानों का मिलान जब्त साक्ष्यों से किया जा रहा है, ताकि पूरे नेटवर्क की सच्चाई सामने आ सके।


इन दस्तावेजों की जांच की जा रही
इसके अलावा, छात्रा के इलाज से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ की। मेडिकल रिकॉर्ड, भर्ती रजिस्टर, दवाइयों का विवरण और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी चिकित्सीय प्रक्रियाओं का पालन किया गया या नहीं।

एसआईटी अधिकारियों का कहना है कि जांच पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अपराध सामने आने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed