सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bettiah bihar news Young man stabbed to death due to love affair dispute police investigation today news

Bihar Crime : प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की नृशंस हत्या, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट; इलाके में सनसनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पश्चिम चंपारण Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 08:45 AM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम चंपारण में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद में 18 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Bettiah bihar news Young man stabbed to death due to love affair dispute police investigation today news
मृत युवक को देखने के लिए उमड़ी भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम चंपारण जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग से जुड़े आपसी विवाद में 18 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से न केवल एक परिवार उजड़ गया, बल्कि पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Trending Videos

मृतक की पहचान पप्पू कुमार उर्फ पप्पू शाह (18), पिता छोटेलाल शाह, निवासी खड्डा बंगला टोला, वार्ड संख्या-1, थाना नौतन के रूप में हुई है। युवक का शव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया मन–हरदिया कोठी फार्म इलाके में मिला, जो उसके घर से करीब पांच किलोमीटर दूर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब दो बजे पप्पू कुमार अपने ग्रामीण सुजीत साह के साथ बाइक से घर से निकला था। वह कुछ दिन पहले ही नेपाल के काठमांडू से लौटा था, जहां वह मेहंदी लगाने का कार्य करता था। घटना के समय उसके पिता मछली मारने गए हुए थे।

करीब एक घंटे बाद पप्पू के मोबाइल फोन से उसकी छोटी बहन भोलू कुमारी के नंबर पर कॉल आया। फोन हरदिया फार्म क्षेत्र में घास काट रही महिलाओं ने किया। महिलाओं ने परिजनों को बताया कि युवक को चाकू मार दिया गया है और उसने अंतिम क्षणों में घर सूचना देने को कहा था।

सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पप्पू की हालत बेहद गंभीर थी। पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी 2026 को दोपहर करीब एक बजे जगदीशपुर थानाध्यक्ष सौरव कुमार शर्मा को घटना की जानकारी मिली। घायल युवक को तत्काल 112 वाहन से जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Bihar: यूजीसी बिल पर पीएम मोदी के साथ नहीं CM नीतीश की पार्टी, भाजपा में गतिरोध; जानिए क्या चल रहा बिहार में?
 

घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 विवेक दीप ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पटीदारों के नवयुवकों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पप्पू को बहाने से हरदिया मन इलाके में बुलाया गया और वहां उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया।

हमले के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से मृतक की मोटरसाइकिल भी गायब कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रेम, शक और गुस्से के टकराव में आखिर कब तक यूं ही युवाओं की जिंदगियां खत्म होती रहेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed