बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े हंगामा: कई हत्याओं का आरोपी पिस्टल लहराते फरार, तस्वीर वायरल; इलाके में दहशत
Bihar: बताया जा रहा है कि टेम्पो स्टैंड को लेकर विवाद बढ़ा तो मौके पर पहुंचे चंदन दास ने कमर से पिस्टल निकालकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चंदन दास फरार हो गया।

विस्तार
दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर स्थित एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर के सामने टेम्पो खड़ा करने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। इस दौरान कई हत्याओं के आरोपी चंदन दास ने खुलेआम पिस्टल लहराते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को टेम्पो स्टैंड को लेकर विवाद बढ़ा तो मौके पर पहुंचे चंदन दास ने कमर से पिस्टल निकालकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चंदन दास फरार हो गया। उसका पिस्टल लहराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें; आइसक्रीम का लालच देकर मासूम से दरिंदगी, बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा; आरोपी फरार
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामचंद्र चौधरी ने बताया कि दोनार गुमटी से लेकर दिलावरपुर मंदिर तक अवैध टेम्पो स्टैंड बना दिया गया है। उनके घर के सामने करीब आधा दर्जन टेम्पो खड़ा कर गेट जाम कर दिया गया था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो टेम्पो चालकों ने चंदन दास को बुला लिया। वह पहुंचते ही पिस्टल निकालकर दहशत फैलाने लगा और गाली-गलौज करने लगा। घटना की सूचना डायल 112 और सदर थाना को दी गई, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था।
गौरतलब है कि चंदन दास के खिलाफ दरभंगा के कई थानों में हत्या सहित गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। उस पर दोनार चौक स्थित डॉ. नीरज प्रसाद के हेरिटेज अस्पताल पर बम ब्लास्ट करने का भी आरोप है। इस मामले में तत्कालीन एसएसपी एम. आर. नायक ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।