Bihar News: 650 करोड़ की टैक्स हेराफेरी में चला सीमा–सचिन का नाम, दरभंगा के झा बंधु फिर सुर्खियों में
Bihar News: ईडी की टीम ने इस नए घोटाले के खुलासे के बाद दिल्ली, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है। कई डिजिटल सबूत और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

विस्तार
दरभंगा जिले के रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव के रहने वाले दो भाई आशुतोष झा और विपिन झा पर एक बार फिर बड़े टैक्स घोटाले का आरोप लगा है। बताया जाता है कि दोनों ने देशभर में शेल कंपनियों के नाम पर बिना कारोबार किए फर्जी बिल तैयार किए और फर्जी लेन-देन दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया। इस तरह अरुणाचल प्रदेश सरकार को करीब 650 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 27 दिसंबर 2024 को अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दोनों भाइयों को 100 करोड़ रुपये के GST घोटाले में गिरफ्तार किया था। उस समय भी उन्होंने फर्जी पहचान पत्र बनाने के लिए पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाई अरुणाचल प्रदेश में चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करते थे। GST रिटर्न दाखिल करने में भी वे सीमा हैदर और सचिन की फोटो लगे फर्जी आईडी का उपयोग करते थे।
पढ़ें: संस्कृत शिक्षा बोर्ड की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर मृत्युंजय झा ने सूचना निदेशक से की मुलाकात; जानें
ईडी की टीम ने इस नए घोटाले के खुलासे के बाद दिल्ली, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है। कई डिजिटल सबूत और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों भाइयों से पूछताछ की जाएगी और पूरे घोटाले की साजिश का खुलासा होगा।