Bihar News: मधुबनी में झाड़ी से युवक का शव बरामद, हत्या की जताई गई आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Bihar: थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार
मधुबनी खजौली थाना क्षेत्र के भकुआ गांव में झाड़ी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया गया है। ग्रामीणों ने शव देखे जाने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खजौली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को झाड़ी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी 35 वर्षीय राजा नंदन यादव के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है।
पढ़ें: मुजफ्फरपुर का टेक्सटाइल पार्क बना रोजगार हब, गढ़ रहा औद्योगिक इतिहास; 30 हजार लोगों को मिला काम
थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस विधिवत जांच में जुट गई है।
घटना की सूचना पर गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोग घटनास्थल पर पुलिस से लगातार पूछताछ कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब तक हत्यारे की गिरफ्तारी कर पाती है और मामले का खुलासा कर पाती है।