सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar News: Tejashwi Yadav reached on the demise of RJD MLA Harinand Yadav, paid tribute in the last rites

Bihar : पूर्व राजद विधायक हरिनन्दन यादव के निधन पर पहुंचे तेजस्वी यादव, अंतिम संस्कार में दी श्रद्धांजलि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 07 Sep 2025 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार

Darbhanga: तेजस्वी यादव ने यह भी याद दिलाया कि स्व. हरिनन्दन यादव ने हनुमाननगर प्रखंड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी जमीन दान देकर प्रखंड मुख्यालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। उस समय मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे।

Bihar News: Tejashwi Yadav reached on the demise of RJD MLA Harinand Yadav, paid tribute in the last rites
तेजस्वी यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दरभंगा के हायाघाट से पूर्व कद्दावर राजद विधायक हरिनन्दन यादव के निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को पटना स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। रविवार को उनके पैतृक गांव हनुमाननगर में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

loader
Trending Videos

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से दरभंगा पहुंचे और स्व. हरिनन्दन यादव के निवास पर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि हमें उनके अंतिम दर्शन का अवसर नहीं मिल पाया, इसलिए पटना से दरभंगा आया हूँ। हरिनन्दन जी पार्टी के शुरू से लेकर अंत तक ईमानदार कार्यकर्ता रहे। पार्टी में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। लालू जी उन्हें स्नेहपूर्वक ‘मूंछ वाला’ कहकर पुकारते थे। इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार उनके साथ खड़ा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें:  किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, चोरी के आरोपी को छुड़ाया; महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

तेजस्वी यादव ने यह भी याद दिलाया कि स्व. हरिनन्दन यादव ने हनुमाननगर प्रखंड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी जमीन दान देकर प्रखंड मुख्यालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। उस समय मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे। तेजस्वी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव भी उनके निधन की खबर से बेहद आहत हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से दरभंगा नहीं आ सके।

अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान पार्षद सुनील सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, विधायक ललित कुमार यादव, पूर्व विधायक भोला यादव समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, स्व. हरिनन्दन यादव के पोते रौशन जोशी ने परिवार की ओर से भावुक श्रद्धांजलि दी।

दरभंगा जिले के हनुमाननगर निवासी हरिनन्दन यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से की थी। वर्ष 1995 में वे जनता दल के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। इसके बाद 2005 में फरवरी और अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में वे राजद उम्मीदवार के रूप में लगातार दो बार विधायक बने। उनकी गिनती राजद के जमीनी और जनप्रिय नेताओं में होती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed