Bihar News: कर्पूरी ठाकुर जयंती पर कर्पूरीग्राम में भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने भावनाओं, अपेक्षाओं और चर्चाओं को एक साथ सामने ला दिया। श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक गरिमा और सरकारी उपस्थिति के बीच कुछ अधूरी उम्मीदें भी उभरकर आईं।
विस्तार
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री स्मृति भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान दो पुस्तकों ‘संसद और मैं’ तथा ‘मेरे संसदीय स्वर’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री विजय हजारी और विजय चौधरी, तथा केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहे।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को कर्पूरीग्राम स्थित पंचायत सरकार भवन और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करना था। इन दोनों स्थलों पर नए भवनों का निर्माण कराया गया है, जिन पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। उद्घाटन समारोह को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थीं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा इन दोनों भवनों का उद्घाटन नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा देखी गई।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
स्थानीय नागरिकों का कहना था कि कार्यक्रम स्थल पर आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जिससे वे स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक अरविंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात रहे। हेलीपैड, स्मृति भवन और महाविद्यालय परिसर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी।