सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News: Big step towards metro construction, survey report submitted to Urban Development Department

Bihar: दरभंगा में मेट्रो निर्माण की ओर बड़ा कदम, सर्वे रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंपी; कुल 18 स्टेशन बनेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Fri, 21 Feb 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Darbhanga Metro: दरभंगा में मेट्रो निर्माण का सर्वे करने वाली कंपनी राइट्स ने सर्वे रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी है। फैसला अब बिहार सरकार को लेना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...।

Darbhanga News: Big step towards metro construction, survey report submitted to Urban Development Department
मेट्रो ट्रेन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दरभंगा में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। राइट्स कंपनी ने मेट्रो निर्माण से जुड़ा विस्तृत सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और नगर विकास विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसे दो कॉरिडोर में विभाजित किया गया है।

loader
Trending Videos

 
मेट्रो परियोजना के मुख्य बिंदु

  • पहला कॉरिडोर: 8.90 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
  • दूसरा कॉरिडोर: 9.90 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
  • पहले चरण का रूट: दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा जंक्शन होते हुए डीएमसीएच से आईटी पार्क तक का मेट्रो मार्ग तैयार किया जाएगा।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • दूसरा कॉरिडोर: आईटी पार्क से एकमीघाट होते हुए एम्स तक प्रस्तावित है।
  • तीसरा कॉरिडोर (सुझाव के आधार पर): एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़, सोभन चौक होते हुए एम्स तक के विस्तार का सुझाव भी सर्वे रिपोर्ट में जोड़ा गया है।

 
राइट्स कंपनी ने जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक
मेट्रो परियोजना के सर्वेक्षण के दौरान राइट्स कंपनी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की राय भी ली। कई स्थानीय नेताओं और नागरिक संगठनों ने तीसरे कॉरिडोर के विस्तार का सुझाव दिया, जिसे रिपोर्ट में शामिल कर लिया गया है।

 
सरकार की मंजूरी के बाद होगा काम शुरू
अब मेट्रो परियोजना को बिहार सरकार की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। नगर विकास विभाग को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब सरकार को निर्माण कार्य को स्वीकृति देनी होगी। जैसे ही सरकार की मुहर लगेगी, मेट्रो निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
 
दरभंगा को मिलेगी मेट्रो की सौगात
मेट्रो परियोजना दरभंगा के विकास में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी। यह न केवल शहर के यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। परियोजना की मंजूरी के बाद जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और निर्माण कार्य की रूपरेखा तय की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed