सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News: Sanjay Saraogi says Nitin Nabin increased respect of entire state, workers played drums

Bihar: ‘नितिन नवीन ने बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान-सम्मान’, बोले संजय सरावगी, कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल-नगाड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Darbhanga News: भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के पदभार ग्रहण पर दिल्ली और दरभंगा में उत्साह दिखा। संजय सरावगी सहित नेताओं ने इसे बिहार के लिए ऐतिहासिक बताया, जबकि कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों संग जश्न मनाया।

Darbhanga News: Sanjay Saraogi says Nitin Nabin increased respect of entire state, workers played drums
दिल्ली भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष को मखाना का माला पहनाकर स्वागत करते बिहार BJP प्रदेश अध् - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी शामिल हुए। उन्होंने नितिन नवीन को स्मृति-चिह्न के रूप में रामलला के दरबार का प्रतीकात्मक मोमेंटो भेंट किया और मिथिला परंपरा के अनुसार मखाना-माला पहनाकर अभिनंदन किया।

Trending Videos

 
‘बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण’
समारोह के दौरान संजय सरावगी ने कहा कि यह दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से पहली बार कोई व्यक्तित्व विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सर्वोच्च पद पर आसीन हुआ है, जो पूरे प्रदेश के मान-सम्मान को बढ़ाने वाला क्षण है। उन्होंने इसे भाजपा के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
नितिन नवीन के नेतृत्व गुणों का उल्लेख
संजय सरावगी ने नितिन नवीन के सौम्य व्यक्तित्व, मृदुभाषी स्वभाव, दूरदर्शी सोच और कुशल संगठन क्षमता की चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक युवा और ऊर्जावान नेतृत्वकर्ता के रूप में नितिन नवीन ने संगठन को नई गति और दिशा दी है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहते हुए उन्होंने संगठनात्मक विस्तार और प्रशासनिक समन्वय में उल्लेखनीय दक्षता दिखाई।
 
दो दशकों का संगठनात्मक अनुभव साझा
उन्होंने कहा कि लगभग 20 वर्षों तक नितिन नवीन के साथ संगठन में कार्य करने का उन्हें अवसर मिला है। विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य सदैव प्रेरणास्पद रहा है। सरावगी ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नितिन नवीन के नेतृत्व में संगठन निरंतर नई ऊंचाइयों को छुएगा।

युवा नेतृत्व को मिली बड़ी जिम्मेदारी
संजय सरावगी ने कहा कि जहां अन्य दल युवाओं के नाम पर राजनीति करते हैं, वहीं भाजपा ने मात्र 45 वर्ष के एक युवा, ऊर्जावान और कर्मठ नेतृत्वकर्ता को देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की सर्वोच्च जिम्मेदारी सौंपकर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की धरती गर्व और उल्लास से अभिभूत है।

पढ़ें- Nitin Nabin: भाजपा अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन का ताजपोशी पटना समेत पूरे बिहार में जश्न; किसने-क्या कहा?
 
दरभंगा में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न
नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा के बाद दरभंगा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी उर्फ मन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच मिठाइयां बांटीं और खुशी व्यक्त की।
 
कार्यकर्ताओं ने जताई उम्मीदें
इस अवसर पर आदित्य नारायण मन्ना ने नितिन नवीन को भाजपा का सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश रंजन,अभयानंद झा,विकास चौधरी,सोनी पूर्वे, श्रवण मिश्र, संगीता साह शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed